Faridabad News : सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साईसेज एंड रिसर्च के पेरीओडोंटोलॉजी विभाग विज्ञान और अनुसंधान, फरीदाबाद ने सीडीई द्वारा ‘लेजर दंत चिकित्सा लोकप्रिय क्यों है, पर कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि व मुख्यवक्ता डॉ.अपूर्व गुप्ता जो कि इस कॉलेज की पूर्व छात्र भी हैं उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च के चेयरमैन श्री धर्मवीर गुप्ता, सचिव श्री दीपक ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा की और इस तरह के कार्यक्रमों का समय समय पर और भी आयोजन करने को कहा। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.सी.एस.बैजू, पेरीओडोंटोलॉजी विभाग के प्रमुख, डॉ. सीएम मडिय़ा प्रिंसिपल, डॉ.राकेश मित्तल, कंज़र्वेटिव दंत चिकित्सा और एंडोडोंटिक्स के प्रमुख विभाग से डॉ. शालिनी गर्ग, एचओडी पीडोडोंटिक्स ने किया। समारोह में दिल्ली.एनसीआर के विभिन्न कॉलेजों के 82 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम में छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह की जानकारी दी गयी एवं प्रैक्टीकल के माध्यम से भी छात्रों को समझाया गया। कार्यक्रम को सभी छात्र छात्राओं ने काफी अच्छा एवं शानदार बताया।