निशुल्क ऑखों की जांच एवं आप्रेशन कैम्प का आयोजन

0
1522
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 Dec 2018 : बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद रजि बिरादरी समर्थित एवं उजाला मित्र गु्रप के सहयोग से भाटिया सेवक समाज रजि द्वारा संचालित निशुल्क ऑखों की जांच एवं आप्रेशन कैम्प एवं क्यू आर जी के सहयोग से निशुलक स्वास्थ्य जांच शिविर, हृदय रोग, स्त्री रोग, हड्डी व जोड़ रोग, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व ईसीजी व रक्तदान शिविर का आयोजन 1डी ब्लाक पार्क, हार्डवेयर चौक पिपलेश्वर मंदिर वाली पहली गली फरीदाबाद में आयोजित किया गया। इस शिविर का दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ पूजनीय पीर जग्गनाथ, बढख़ल क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा, स. मोहन सिंह भाटिया, प्रधान भाटिया सेवक समाज, महापौर श्रीमती सुमन बाला, स. बहादुर सिंह सब्बरवाल पूर्व प्रधान ऑल इण्डिया बन्नू बिरादरी, पार्षद मनोज नासवा, स. उजागर सिंह रतडा समाजसेवी, मनोहर लाल अरोडा प्रधान गुरूद्वारा संत भगत सिंह, लोचन भाटिया प्रधान बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद, श्री कंवल खत्री प्रधान श्री रामजी धमार्थ अस्पताल, महेेन्द्र नागपाल प्रधान शिव मंदिर संस्थान, चौ. गुलशन भाटिया प्रधान गुरूद्वारा इंद्रखेल न 5, श्री वेद भाटिया मामा, समाजसेवी स. जोगिन्द्र सिंह सब्बरवाल मीत प्रधान ने संयुक्त रूप से किया। बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद रजि बिरादरी समर्थित एवं उजाला मित्र गु्रप के सहयोग से भाटिया सेवक समाज रजि द्वारा संचालित निशुल्क ऑखों की जांच एवं आप्रेशन कैम्प एवं क्यू आर जी के सहयोग से निशुलक स्वास्थ्य जांच शिविर, हृदय रोग, स्त्री रोग, हड्डी व जोड़ रोग, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व ईसीजी व रक्तदान शिविर का आयोजन 1डी ब्लाक पार्क, हार्डवेयर चौक पिपलेश्वर मंदिर वाली पहली गली फरीदाबाद में आयोजित किया गया। इस शिविर का दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ पूजनीय पीर जग्गनाथ, बढख़ल क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, स. मोहन सिंह भाटिया, प्रधान भाटिया सेवक समाज, महापौर श्रीमती सुमन बाला,  स. बहादुर सिंह सब्बरवाल पूर्व प्रधान ऑल इण्डिया बन्नू बिरादरी, पार्षद मनोज नासवा, स. उजागर सिंह रतडा समाजसेवी, श्री मनोहर लाल अरोडा प्रधान गुरूद्वारा संत भगत सिंह, लोचन भाटिया प्रधान बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद, श्री कंवल खत्री प्रधान श्री रामजी धमार्थ अस्पताल, महेेन्द्र नागपाल प्रधान श्री शिव मंदिर संस्थान, चौ. गुलशन भाटिया प्रधान गुरूद्वारा इंद्रखेल न 5, श्री वेद भाटिया मामा, समाजसेवी स. जोगिन्द्र सिंह सब्बरवाल मीत प्रधान ने संयुक्त रूप से किया।

भाटिया सेवक समाज  द्वारा (तारा नेत्रालय) ओपीडी 236 मरीज आये जिनमें  140 निशुल्क चशमे एवं 100  लोगो को निशुल्क दवाईया वितरित की गयी व आप्रेशन के लिए 12 लोगों को चुना गया। क्यूआरजी द्वारा 155 मरीजो की जांच की। इस शिविर में महत्वपूर्ण योगदान रहा श्री शक्ति सेवा दल के प्रधान व कार्यकारिणी का रहा जिसमें 6 लोगो ने नेत्रदान एवं 6 लोगो ने देह दान करने की घोषणा की। इस मौके पर  विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि समाजसेवा से बडा कोई कार्य नही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर गरीब, असहाय व मजदूर वर्ग के लिए रामबाण साबित होते है और इन शिविरों का आयोजन समय समय पर होना चाहिए। उन्होंने इस शिविर को कामयाब बनाने के लिए क्षेत्र की सभी संस्थाओं का आभार जताया और कहा कि यह संस्थाएं समय समय पर इस तरह की समाजसेवा में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाती है और मैं इन सभी संस्थाओं को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देती हु। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में होटल राजमंदिर के चेयरमैन श्री गुलशन भाटिया, झाम प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज के एमडी श्री प्रदीप झाम्ब, समाजसेवी अजय नाथ व मनीष आटो इंडस्ट्रीज के श्री प्रेम बांगा ने शिरकत की। विशेष आग्रह  के रूप में शिविर को सफल बनाने में श्री शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहन लाल अरोडा एवं कार्यकारिणी द्वारा समाज को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया गया। श्री दर्शन भाटिया रेड क्रास द्वारा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।  विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप मेे  विरेन्द्र सिंह टै्रफिक ताऊ, गोल्ड मैडलिस्ट कंचन लखानी, किशन लाल बजाज, एस के शर्मा रहे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश भाटिया, कमल भाटिया, मन्नी भाटिया, बब्बू भाटिया, मनोहर खत्री, प्रमोद भाटिया, दीपक मनोचा, दिलीप भाटिया, देवेन्द्र भाटिया, राजेन्द्र भाटिया, स. आई पी सिंह, अजय भाटिया ने की। इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित के रूप में ए सी चौधरी पूर्व मंत्री, पूर्व विधाायक चंदर भाटिया, दिनेश भाटिया, स. तेजवंत सिंह, (बिट्टू), भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेशयाम भाटिया, प्रकाश लाल संजय शर्मा, पूर्व पार्षद योगेश ढींगडा, नरेश गोसाई, दर्शन भाटिया फ्रन्टियर बिरादरी के प्रधान, राकेश मेहंदीरत्ता, सुनील कुमार प्रधान, सुनील ग्रोवर,  राकेश भाटिया प्रधान बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन दिनेश कपूर प्रधान बन्नूवाल ग्रुप, महेन्द्र कपूर, प्रधान 1ए  ब्लाक आरडब्ल्यूए, सुंदर लाल चुघ प्रधान मरवत बिरादरी आदि रहे।

सहयोगी संस्थाओं का सहयोग पीर मोती नाथ मंदिर 1 डी, श्री शिव मंदिर 1 सी ब्लाक, भाटिया सेवक समाज, श्री रामजी धमार्थ, जागृति रामलीला कमेटी, प्रभाती जत्था 2ई ब्लाक, बन्नूवाल वैलफेयर एसोसिएशन रजि, उमंग बन्नूवाल ग्रुप, सियाराम सेवा दल, फ्रटियर बिरादरी संगठन रजि, गुरूद्वारा श्री संत भगत सिंह जी, गुरूद्वारा श्री पोथीमाला साहिब जी, गुरूद्वारा उतली तोची न0 2, गुरूद्वारा वजीर स्थान न 2, गुरूद्वारा पंचायती न 5एल, गुरूद्वारा इद्रहोल न 5, गुरूद्वारा सिंह सभा न0 1, गुरूद्वारा नौरंग पंचायती न 2, फाउडेशन एवेेस्ट थैलासिमिया, रोजगार्डन सत्संग मण्डल आदि थे। अंत में बब्बू भाटिया ने आये हुए सभी अतिथियों व संस्थाओ के पदाधिकारियों का आभार जताया और इस स्वास्थ्य शिविर को कामयाब बनाने के लिए सभी का तहेदिल से आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here