निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

0
1368
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 July 2019 : मानव जनहित एकता परिषद के द्वारा शिवालिक मॉडर्न हाई स्कूल संजय कॉलोनी सेक्टर 23 में तारा नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जाँच 533 लोगों की आंखों की जांच कर दवाइयाँ मुफ्त, मुफ्त चश्मा वितरित की गईं और मोतियाबिंद के मरीजों चयन कर उन्हें 25 निशुल्क ऑपरेशन के लिये ले जाया गया। कार्यक्रम के आयोजक सचिन तंवर ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। समाज में सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को ऐसे आयोजन करने चाहिए जिससे जनता का भला हो सके कार्यक्रम में मुख्य रूप चंद्र भाटिया पूर्व विधायक, संतोष यादव, मुनेश शर्मा, अनीता शर्मा, संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, अंगद चौरसिया राजेश खटाना, राकेश रक्कू, सुरेंद्र शर्मा बबली, अरुण मिश्रा, अनिल प्रताप सिंह, गुरचरण डोरा सतीश चोपड़ा रमन अहूजा, आशीष मंगला ,अवधेश कुमार ओझा, अनिल कौशिक, डॉ. आशीष मौर्य, राजकुमार प्रधान, मनजीत सिंह सुमित रावत, शैली बब्बर, कुसुम शर्मा, तरसेम शर्मा, मनीषा कोड़ा, अमरजीत रंधावा, उदयवीर नागर, पूनम भाटिया, कुलदीप सिंह, नवीन सैनी, दीपशिखा, राजू बेदी, अशोक डि स्टार ,हीरा पाठक, गीता मौर्य, आनंद प्रजापति, नरेश मेहंदी रत्ता, मुन्ना, माधवी सक्सेना शिवालिक मॉडर्न हाई स्कूल चेयरमैन एलआर मदान, राजेश मदान, ललित मदान ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here