February 21, 2025

नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन चयन शिविर का आयोजन

0
eye
Spread the love
Faridabad News, 18 Feb 2019 : माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट व तारा संस्थान उदयपुर(राज.)के संयुक्त तत्वाधान से विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन चयन शिविर का आयोजन फतेहपुर बिल्लोच तहसील बल्लभगढ़ के पंचायत भवन में किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से सरपंच महेन्द्र अग्रवाल,जिला पार्षद डा. जगदीश प्रसाद इसके अलावा माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट की तरफ से प्रमोद माहेश्वरी,माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के सचिव महेश गटटनी,कैम्प कोरिडनेटर श्रवण मिमाणी उपस्थित थे। इस अवसर पर  सरपंच महेन्द्र अग्रवाल व जिला पार्षद डा.जगदीश प्रसाद ने कहा कि आंखें भगवान का दिया हुआ वो नायाब तोहफा है जिससे हम पूरी दुनिया देख सकते है। इसलिए हमारा  भी यह कर्तव्य बनता है कि इसका पूरी तरह ख्याल रखे इसें धूल मिटटी से बचाएं तथा समय समय पर इसकी जांच करवाते रहना चाहिए। इस मौके पर प्रमोद माहेश्वरी ने कहा कि सभी को और खासकर बच्चों को टीवी दूर से देखना चाहिए तथा बच्चों के हाथों से मोबाईल को दूर रखना चाहिए  क्योकि टीवी व मोबाईल से निकलने वाली किरणे  आंखों पर काफी दुष्प्रभाव डालती है। सचिव महेश गटटनी ने कहा कि शिविर में 721 लोगों की आंखों की जांच की गई व उन्हें दवाई वितरित की गई इसके अलावा 50 लोगों को मोतियाबिन्द की शिकायत थी उनका आपरेशन हेतू चयन किया गया तथा लगभग 248 लोगों को चश्में भी वितरित किए गए। इस अवसर पर गिरधर बिनानी, रामानन्द राठी, गुलाब बिहानी, नीतू भूतड़ा, दिलीप जाजू, नन्दकिशोर झंवर, राजेश सोमानी, नर्वरतन बिहानी, कमल अजीवाल और समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *