निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0
1568
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनएच-1 स्थित सेवा समिती चैरिटेबल अस्पताल एंव रिसर्च सैंटर के तत्वाधान में एक निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थय जांच शिविर का शुभारंभ हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड चेयरमैन धनेश अदलक्खा द्वारा रिबन काट कर किया गया। शिविर में लगभग 120 लोगो द्वारा अपने स्वास्थय की जांच करवाई गई। जांच शिविर में लोगो को मुख्य तौर पर सामान्य जांच शुगर, बी.पी., ई.सी.जी, ऑखो की पुतली, मोतियाबिंद, दंत जांच और फिजियोथैरपी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम के सर्दभ में सेवा समिती चैरिटेबल अस्पताल एंव रिसर्च सैंटर के प्रधान लेखराज नौनिहाल ने बताया कि संस्था ने लोगो को स्वास्थय संबधित सेवाओं के मद्देनजर एक निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर आयोजित कर 120 लोगो को सेवा उपलब्ध करवाई।

जिसका शुभारंभ चेयरमैन धनेश अदलक्खा के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य तौर पर सामान्य जांच के अलावा लोगो ने शुगर जांच,बीपी,ईसीजी,ऑखो की पुतली,मोतियाङ्क्षबद,दंत,जांच और फिजियोथैरपी का लाभ उठाया। उन्होने बताया कि समयानुसार संस्था लोगो की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है और आगामी भविष्य में इसी तरह के आयोजन कर जनता की सेवा करती रहेगी। इस मौके पर मुख्य तौर पर अस्पताल के कार्यकारिणी सदस्य एंव व्यापारी मंच मार्केट नम्बर-1 के प्रधान अजय नौनिहाल, उपप्रधान मदन मोहन रत्रा, महासचिव सुभाष नौनिहाल, कोषाध्यक्ष योगराज बिरमानी, लवनीश कुन्डु, दिनेश माटा, तनुज अरोडा, वरूण बांगा, श्याम बांगा, काूल चौधरी, अमित भाटिया, उमेश पडित के अलावा समाजसेवी भारतभूषण के अलावा अस्पताल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here