February 22, 2025

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
OM (1)
Spread the love
Faridabad News, 12 Jan 2019 : भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का एक मिनिरत्न श्रेणी-1 उप्रम एनएचपीसी ने अपने सीएसआर-एसडी स्कीम के तहत बी.के अस्पताल फरीदाबाद एवं बतरा अस्पताल दिल्ली के सहयोग से पल्ला अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ क्षेत्र की पार्षद श्रीमती गीता रैक्सवाल व पार्षद जितेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से कमला फरत्याल, मुख्य महाप्रबंधक (मेडिकल सेवाएं), एनएचपीसी की उपस्थित ने किया।  इस अवसर पर उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए श्रीमती गीता रैक्सवाल ने कहा कि इस तरह के शिविर उन लोगों को काफी लाभ पहुंचाते है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर होते है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन शिविरो का लाभ उठाये।
श्रीमती रैक्सवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आयुष्मान योजना के तहत लोगों को जो स्वास्थय सुविधाएं दी है जो कि एक तरह से आप सभी के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत भी आप 5 लाख का बीमा हो जाता है जिससे आप अपना ईलाज किसी भी अस्पताल में करवा सकते है। इस अवसर पर एनएचपीसी स डा. राकेश रंजन डा. सुषमा द्धिवेदी, डा. ज्योति शर्मा, प्रभारी पल्ला प्राथमिकत स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्व पार्षद  अेमप्रकाश रैक्सवाल तथा बतरा अस्पताल दिल्ली से आये कार्डियोलोजिस्ट हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग, आंतरिक चिकित्सक, दंत चिकित्सा, फिजियोथेरपिस्ट, आयुष विशेषज्ञ, डाइटिशिन एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इस कैम्प में सेंटर फॉर साइद द्वारा मरीजों की आंखों की जांच भी की गयी। इस शिविर में लगभग 85० लोगों ने लाभ उठाया। शिविर के दोरान कैंसर रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, आंख, हडडी रोग, विशेषज्ञो ने निशुल्क चिकित्सा सलाह दी। रक्तचाप, ब्लड शुगर, बोन डेन्सिटी, पीएफटी आदि टेस्ट भी पूरी तरह से निशुलक किये गये तथा आवश्यक दवाईया भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गयी। इस अवसर पर भारत को एनिमिया मुक्त करना है विषय पर एनएचपीसी की डा. सुषमा द्धिवेदी और अपोलो अस्पताल की डाईटिशयन कनिका नारंग द्वारा उपस्थितजनो का मार्गदर्शन किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *