February 23, 2025

कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन

0
201
Spread the love

Faridabad News, 20 June 2020 : उपायुक्त यशपाल के दिशा-निर्देशानुसार फरीदाबाद की जनता को कोरोना संक्रमण से बचने, सुरक्षित व स्वस्थ रहने तथा जरूरी एहतियात बरतने के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

कोरोना से बचना है, सजग बनना है, सामाजिक दूरी रखनी है तथा माॅस्क लगाकर बाहर निकलना है, हाथों को 40 सेकंड तक झाग वाले वाले साबुन या सेनेटाइज से साफ करना है। यह संदेश जिला प्रशासन की ओर से आईईसी गतिविधियों के तहत चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समझाया कि वह कोरोना से अपना बचाव करें व खुले में ना थूकेन के बारे मे संदेश दिया। ये कलाकार गली-मोहल्लों व बाजारों में जाकर अनलाॅकडाउन की हिदायतों अनुसार जनता को कोरोना से बचने के उपाय बता रहे हैं। शनिवार को नुक्कड़ नाटक मंडली ने एनआईटी फरीदाबाद में नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगो को जागरूक किया। इसी प्रकार इससे पहले पिछले 10 दिनों से पूरे जिले में जाकर नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *