February 23, 2025

खजानी वूमैनस वौकेशनल इंस्टिट्यूट में करियर व पर्सनैलिटी डैवलपमैंट पर कार्यशाला का आयोजन

0
39
Spread the love

Faridabad News, 22 April 2019 : खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट एनआईटी व ओल्ड फरीदाबाद में करियर व पर्सनैलिटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आपसपास के लगभग सभी स्कूलों की बारहंवी व दंसवी कक्षा की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यशाला में छात्राओं को विभिन्न्न प्रकार की करियर ओपशंस के बारे में बताया गया, इस कार्यशाला में छात्राओं को मेकअप, आर्ट एण्ड काफ्ट, पेटिंग, स्केचिंग व टीचर ट्रैनिंग दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि छात्राएं किस तरह घर बैठे बैठे भी पैसा कमा सकती है। इसके अलावा छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के साथ साथ एक अच्छी पर्सनैलिटी का होना भी कितना अनिवार्य है यह भी बताया गया। छात्राओं को बताया गया कि अपने सम्पूर्ण निखार के लिए पर्सनैलिटी के साथ साथ बाहरी पर्सनैलिटी का भी बहुत महत्व है। जिसमें उनके कपड़े पहनने, बातचीत के तरीके,चाल-चलन और उनकी ओरिजनैल्अिी उनके भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *