कांग्रेसियों ने हर्षाेल्लास से मनाया कुलदीप बिश्नोई का जन्मदिन

0
1243
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Sep 2018 : आदमपुर के विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्रोई का 50वां जन्मदिन एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आजाद भड़ाना के नेतृत्व में डबुआ कालोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हर्षाेल्लास से मनाया गया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जहां उनकी दीर्घायु की कामना की। वहीं उन्होंने हक रक्षक बनकर महिलाओं के मान-सम्मान, सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए हरसंभव प्रयास करने की भी शपथ ली। आजाद भड़ाना ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई सच्चे मायनों में गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी एवं युवाओं के सच्चे हितैषी हैं, क्योंकि अगर वह चाहते तो संघर्ष का रास्ता छोड़कर केंद्र में मंत्री बनकर आराम से जीवन जी सकते थे, परंतु उन्होंने बिश्रोई सही मायनों में हरियाणा प्रदेश की जनता के हक-हकूक के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए सदैव उनकी आवाज को बुलंद करने का काम किया है। इस मौके पर बलजीत बिश्रोई, योगेश शर्मा, योगेंद्र शर्मा, धीरज पंडित, गजेंद्र वैष्णव, संंजय कौशिक, अभिषेक भडाना, चौ. रामसिंह, सतीश कुमार, धर्मेन्द्र, इंद्रपाल, विवेक भड़ाना, नेहा भड़ाना, सरिता भड़ाना, कुमारी सोनिया, तमन्या, प्रिया दिव्या सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here