February 19, 2025

तिगांव के विधायक से समर्थन मांगने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना

0
ab
Spread the love

Faridabad News, 26 April 2019 : कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना द्वारा चुनाव प्रचार शुरु करने से पूर्व कांग्रेसियों को एकजुट करने के लिए शुरु की गई मुहिम के तहत आज भड़ाना ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर के सेक्टर-17 स्थित निवास पर पहुंचकर उनसे चुनावों के लिए समर्थन मांगा। भड़ाना ने स्पष्ट किया कि हाईकमान ने जो टिकट बदलने का जो निर्णय लिया था, उसमें उनकी किसी तरह कोई संलिप्ता नहीं रही इसलिए इस पूरे प्रकरण को भूलाकर वह चाहते है कि तिगांव क्षेत्र से उन्हें भारी बहुमत मिले, जिसके चलते आज वह उनसे समर्थन मांगने आए है। इस मौके पर विधायक ललित नागर ने स्पष्ट कहा कि टिकट बदलाव के बाद तिगांव क्षेत्र की चौरासीपाल के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नाराजगी बनी हुई है, इसलिए वह इस मामले में खुद कोई फैसला नहीं लेंगे बल्कि तिगांव की चौरासीपाल के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि चौरासीपाल उनके लिए सर्वाेपरि है और वह अपने बुजुर्ग, युवा साथी व कार्यकर्ता के पीछे खड़े है, जो फैसला वो करेंगे, वह उनका अंतिम निर्णय होगा। जबकि कुछ लोग बंद कमरे में बैठककर चौरासीपाल के समर्थन की घोषणा कर देते है परंतु वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे क्योंकि इसी क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा में भेजा है और उनके हर संघर्ष में उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस से बाहर नहीं जा सकते क्योंकि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही है और सदैव पार्टी हितों को प्राथमिकता दी है। इस पर अवतार सिंह भड़ाना ने ललित नागर से आग्रह किया कि आज जिले के कांग्रेसियों एक मीटिंग उन्होंने मैगपाई में बुलाई है, इसलिए आप उसमें अवश्य आए, जिस पर विधायक ने कहा कि वह मीटिंग में नहीं आ सकते क्योंकि उन्होंने आज तक चौरासीपाल व अपने कार्यकर्ताओं की इजाजत बगैर कोई फैसला नहीं लिया है और इसलिए शनिवार को उन्होंने अपने निवास पर चौरासीपाल के साथ-साथ समस्त क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई है, उसके बाद वह सारा निर्णय उस बैठक में आए लोगों पर छोड़ देंगे, जो उनका फैसला होगा वह उन्हें सर्वमान्य होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *