Faridabad News, 25 Aug 2019 : विधानसभा क्षेत्र के विधायक नगेंद्र भड़ाना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर फरीदाबाद में हुए अनेकों कार्यक्रमों में पहुंचे सबसे पहले मांगर गांव स्थित प्राचीन बनी मंदिर पहुंचे जहां पर गांव के सरपंच मंदिर कमेटी अन्य ग्रामीण लोगों ने विधायक जी का भव्य स्वागत किया|
भारत कॉलोनी यादव समाज द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में सम्मिलित होने पहुंचे यादव समाज के पदाधिकारियों द्वारा व क्षेत्रवासियों ने विशाल फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और श्री कृष्ण भगवान जी की प्रतिमा देकर विधायक नागेंद्र भड़ाना को सम्मानित किया गया वहां पहुंच कर उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को भगवान श्री कृष्ण के 5247 वे जन्मोत्सव की लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी
इसी पावन अवसर पर उद्योग मंत्री हरियाणा सरकार के विपुल गोयल भी वहां पहुंचे और उन्होंने क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में कई गीतकार द्वारा भगवान श्री कृष्ण के भजन गाकर प्रस्तुति दी गई बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण की झांकियां निकाली गई यह कार्यक्रम काफी देर तक चला |
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शाम को कई अन्य मंदिरों में भी कार्यक्रम रखे गए जिनमें विधायक नगेंद्र भडाना द्वारा जाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया श्री राम मंदिर डबुआ कॉलोनी, शिव मंदिर कपड़ा कॉलोनी, सारण चौक स्थित मंदिर, प्याली चौक स्थित मंदिर, संजय कॉलोनी स्थित मंदिर, जवाहर कॉलोनी स्थित मंदिर, सेक्टर 55 स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम, राजीव कॉलोनी स्थित मंदिर व अन्य अनेक मंदिरों में जाकर विधायक नगेंद्र भड़ाना ने जन्माष्टमी का आनंद लिया।
वहीं एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर नगेंद्र भड़ाना ने राजीव कॉलोनी क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दी जिनमें प्रमुख है लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा पानी सड़क वह स्ट्रीट लाइटों की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में काम शुरू कर दिया गया है और जल्दी ही वहीं विधायक जीने क्षेत्रवासियों को जल्दी एक चुंगी नंबर 22 मज़्जिद के सामने कम्युनिटी सेंटर के लोगों के बच्चों के लिए पार्क एक इनडोर स्टेडियम बनवाने की भी बात कही। पूर्वांचल समाज के लोगो के लिए गुर्जर चौक पर स्थायी छठ घाट बनने जा रहा है। राजीव कॉलोनी के लोगों के लिए 3 करोड रुपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क व RCM सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है | इसके अलावा जल्द ही पक्की नालियां वह पीने के पानी की पाइप लाइन का कार्य शुरू होगा।