Faridabad News, 28 April 2020 : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी,हरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के दिशानिर्देश पर सेक्टर-22 निवास स्थान पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने जबसे लॉकडाऊन हुआ है, तभी से कार्यकर्ताओं के साथ फरीदाबाद व बल्लभगढ़ विधानसभा में जरूरतमंद लोगों को राशन व खाना मुहैया करा रहे है। आज मंगलवार को उन्होंने लगभग 75 परिवारों को अपने निवास स्थान पर सुखा राशन दिया। इस अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि जबसे लॉकडाऊन हुआ है वे अपने स्तर पर गरीब जरूरतमंदो को राशन उपलब्ध करवा रहे हैं। बलजीत कौशिक ने उन सभी संस्थाओ का धन्यवाद किया जो इस महामारी के दौरान लोगों को खाना मुहैया करा रही है साथ ही उन्होंने पुलिस, डॉक्टर व सफाई कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया। जो इस मुसीबत की घडी में अपने परिवार छोड़ कर जनता को इस महामारी से बचाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहाकि कांग्रेस पार्टी इस महामारी में भाजपा सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल रही है क्योकि यह समय राजनीती का नहीं बल्कि जनता को इस महामारी से निजात दिलाने का है। उन्होंने कहाकि की कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है की उन हर जरुरतमंदो तक राशन मुहैया कराए जहां सच में जरुरत है।