Faridabad News, 25 june 2020 : तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि देश को आजाद करवाने मेें कांग्रेस पार्टी का अह्म किरदार था, अंग्रेजों के शासनकाल में कांग्रेस के नेताओं ने जेलों में बंद होकर यातनाएं झेलते हुए अपने प्राणों की कुर्बानियां दी। लेकिन आज भाजपा सरकार देश को धर्म-जाति, मजहब के नाम पर बांटने का काम कर रही है, इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब, मजदूर, पिछड़े वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ी है और आगे भी वह गरीब व मजदूरों के हकों के लिए संघर्ष करेगी। श्री नागर गुरूवार को जेसीबी कंपनी के समक्ष विधायक नीरज शर्मा द्वारा दिए जा रहे धरने एवं रामचरित्र मानस पाठ के 11वें दिन उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जब देश में कोरोना के समय भुखमरी फैल रही है, बेरोजगारी फैल रही है तो कंपनी प्रबंधक कर्मचारियों को बेरोजगार कर रहे है, जबकि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि लॉकडाऊन के दौरान कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जाएगा, लेकिन आज इन्हें वेतन देना तो दूर कंपनियां कर्मचारियों को नौकरियों से निकाल रही है। उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि लॉकडाऊन के दौरान देशभर में करीब 18 करोड़ लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है। श्री नागर ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि होना तो यह चाहिए था कि भाजपा के मंत्री व विधायक यहां आते और जेसीबी कंपनी से निकाले गए मजदूरों को पुन: नौकरी पर रखने की बात करते परंतु कोई भी भाजपा मंत्री व विधायक यहां कर्मचारियों की सुध लेने नहीं आया, इससे यह प्रतीत होता है कि भाजपाई गरीब मजदूरों के नाम पर केवल वोट की राजनीति करते है। उन्होंने कहा कि जेसीबी कंपनी अगर फरीदाबाद से पलायन करती है तो फरीदाबाद में जेसीबी कंपनी की जमीन को किसानों को वापिस लौटाया जाना चाहिए। उन्होंने विधायक नीरज शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में भी वह कर्मचारियों को रोजगार दिलाने व उनके हकों के लिए संघर्ष कर रहे है, जो प्रशंसा के योगय है। उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने भी सदैव गरीब, पिछड़े, मजदूरों के लिए कार्य किया और अब वह अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते कर्मचारियों के हितों की बात सडक़ से लेकर विधानसभा तक उठा रहे है। उन्होंने धरने पर मौजूद कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कांग्रेस ने सदैव उनके हकों की लड़ाई लड़ी है और उन्हें रोजगार दिलवाने तक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी। इस अवसर पर एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि रामचरित्र मानस के पाठ के माध्यम से वह परमात्मा से प्रार्थना कर रहे है कि वह कंपनी प्रबंधकों को सद्बुद्धि दें ताकि वह निकाले गए कर्मचारियों को पुन: नौकरी पर रखे। इस अवसर पर अनीशपाल, डा. सौरभ, कृष्ण कुमार सहित अनेकों कर्मचारीगण मौजूद थे।