Faridabad News, 08 May 2019 : बसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने कांग्रेस व भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के उम्मीदवार अब हताश होकर वोट पाने के लिये कहीं पैसे बांट रहे हैं तो कहीं शराब बांटी जा रही है। मगर अब मतदाता पैसा या शराब नहीं रोजगार और विकास चाहते हैं। उन्हें लोगो का प्यार और समर्थन भरपूर मिल रहा है। जनता जिस तरह से उन्हें प्यार और समर्थन दे रही है। इसी तरह से आने वाली 12 तारीख को भी लोगो का प्यार बना रहेगा और 23 को सब को पता चल जाएगा। मान बुधवार को आज अपने चुनावी अभियान के तहत पलवल व हथीन के दर्जनों गांवों में तूफानी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांवों में मौजिज लोगों ने उनका फूल मालाओं का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें अपना खुला समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह नेता नहीं बल्कि जनसेवक है और इसी उद्देश्य के तहत वह राजनीति में आए है और पिछले दसियों वर्षाे से लोकसभा क्षेत्र की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज जो प्यार व आर्शीवाद उन्हें मिल रहा है, उससे उनकी स्थिति मजबूत होती जा रही है और आने वाली 12 मई को जनता जनार्दन उनके पक्ष में अपना आर्शीवाद देकर उन्हें विजयी बनाने का काम करेंगी।