February 23, 2025

बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा है, 36 बिरादरी का चौतरफा समर्थन

0
6 (3)
Spread the love

Faridabad News, 12 Oct 2019 : बल्लबगढ़ से कांग्रेस प्रत्यासी आनन्द कौशिक ने आज बल्लबगढ़ की जैन कॉलोनी, चावला कॉलोनी, गर्ग कॉलोनी मे घर घर जाकर मतदाताओं से रूबरू होकर कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराया और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। श्री कौशिक ने मतदाताओं को कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र से अवगत कराया। आज अपने सघन चुनाव प्रचार मे आनन्द कौशिक, बलजीत कौशिक, विनोद कौशिक, विकास कौशिक ने पूरी ताकत झोंक दी और लगभग पूरे बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हर मतदाता से जुडने का प्रयास किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्यासी पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की सत्ता आने पर युवाओं को रोजगार, बच्चों को शिक्षा, वृद्व महिला और पुरूषों को 5100 सौ रूपये पेंशन, व्यापारियों पर से करों का बोझ कम करना, बेटियों की सुरक्षा निश्चित करना मुख्य उद्दश्य होगा। श्री कौशिक ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से जोड़ा जायेगा ताकि उनके भविष्य के प्रति चिंता का खत्म किया जा सके। अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी नौकरी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश मे मंहगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी, लोगों की पूरी तनख्वाह बिजली, पानी और बच्चों की शिक्षा के खर्चाे आदि जैसी मूलभूत समस्याओं को पूरा करने मे ही खत्म हो जाती है। जिसके कारण लोगों का जीवन मुश्किल हो रहा है। लेकिन यदि कांग्रेस पार्टी सत्ता मे आती है तो वे सबसे पहले बिजली, पानी को मुफ्त देंगे ताकि अधिक से अधिक गरीब लोंगो को इसका फायदा मिल सके। मजदूरों का न्यूनतम वेतन बढ़ाया जायेगा। आंगनवाडी, मिड-डे मिल वर्कर, आशा वर्कर, कम्पयूटर ऑपरेटर, गेस्ट टीचर को पक्का करेंगे।

श्री कौशिक ने आज संजय कॉलोनी, सैक्टर-23, शिव कॉलोनी, सैक्टर-22, खेड़ा गांव मे सघन चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व उपमहापौर राजेन्द्र भामला, सीमा जैन कांग्रेस नेत्री, सुरेन्द्र सांगवान, जीतू गोयल, आनन्द भड़ाना, मौहम्मद अलाऊद्दीन, हाकम प्रधान, सत्तार नम्बरदार, सचिन शर्मा, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, डा. सौरभ शर्मा, गौरव वशिष्ट, राजकुमार, श्यामसिंह सरपंच, रोशन, निशांत कौशिक, पवन ठाकुर, गजेन्द्र सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *