कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से लिया आर्शीवाद

0
1869
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Oct 2019 : तिगांव विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत तिगांव क्षेत्र के कई गांवों में आयोजित सभाओं के माध्यम से भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के 5 साल फरीदाबाद के लिए विनाशकाल साबित हुए है क्योंकि इन पांच सालों में फरीदाबाद में विकास के नाम पर कहने के लिए एक भी नया बड़ा प्रोजेक्ट नहीं आया है। भाजपाईयों ने केवल लोगों को भ्रमित कर आंकड़ों की जुमलेबाजी में फंसाने का काम किया है। श्री नागर आज तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव महावतपुर, लालपुर, नचौली, कांवरा, राजपुरा, सिडाक, अल्लीपुर तिलौरी, ताजपुर सहित कई गांवों में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनका ग्रामवासियों ने जगह जहां पगड़ी बांधकर स्वागत कर अपने खुले समर्थन का ऐलान किया वहीं उनके सम्मान में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। लोगों में कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर के प्रति अपार स्नेह व जोश झलक रहा था, जिससे उन्होंने जोरदार नारेबाजी कर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 का चुनाव न्याय और अन्याय की लड़ाई बनकर सामने आया है क्योंकि पांच साल में तिगांव क्षेत्र की जनता के साथ भाजपा ने भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया, जिसके चलते यहां के लोग विकास से महरुम रहे इसलिए अब समय आ गया है, जब लोगों को एकजुट होकर सत्तारुढ़ भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए लामबंद होना होगा। उन्होंने कहा कि एक विपक्ष के विधायक के रुप में उन्होंने हमेशा भाजपाई जुल्म और न्याय के खिलाफ लोगों की आवाज बनकर बुलंद तरीके से उठाई है और अगर लोगों के समर्थन और सहयोग से उन्हें पुन: विधानसभा में जाने का मौका मिला तो वह विश्वास दिलाते है कि वह तिगांव क्षेत्र को न केवल विकास की बुलंदियों पर पहुंचाएंगे बल्कि चौरासीपाल के साथ-साथ छत्तीस बिरादरी को भी सम्मान देने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here