कांग्रेस प्रत्याशी ने माता पथवारी मंदिर में मत्था टेक शुरु किया अपना चुनाव प्रचार अभियान

0
1059
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Oct 2019 :  फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने आज ओल्ड फरीदाबाद के माता पथवारी मंदिर में परिवार सहित मत्था टेककर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। श्री सिंगला ने पथवारी माता से जीत का आर्शीवाद देते हुए चुनावी बिगुल फूंका। इस मौके पर हजारों व्यापारियों व क्षेत्र के मौजिज लोगों ने श्री सिंगला का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर उन्हें अपना खुला समर्थन देने का ऐलान किया। इस दौरान लोगों ने ‘सोनिया गांधी-राहुल गांधी जिंदाबाद’ ‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद व लखन सिंगला जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। लोगों के उत्साह से गद्गद् कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने दस वर्षाे में जो फरीदाबाद का विकास किया, उसी को लेकर वह लोगों के बीच जाएंगे और समर्थन मांगेंगे। उन्होंने कहा कि बदरपुर फ्लाईओवर, आईएमटी, सिक्स लेन हाईवे, बाईपास रोड, मेडिकल कालेज, मेट्रो परियोजना यह सब कांग्रेस सरकार की देन है, पिछले पांच सालों के दौरान भाजपा ने कांग्रेस सरकार में पारित हुई योजनाओं का फीता काटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में फरीदाबाद सहित पूरा हरियाणा विकास के मामले में पिछड़ गया है, नोटबंदी व जीएसटी जैसे काले कानूनों से अभी तक व्यापारी उभर नहीं पाए है, आज हालात यह है कि कामधंधे पूरी तरह से ठप्प हो गए है और रोजगार के अवसर खत्म हो गए है, जिसके चलते मंदी का दौर चल रहा है परंतु भाजपाई झूठे जुमलेबाजी करके सच्चाई पर पर्दा डालने का काम कर रहे है। सिंगला ने कहा कि अब समय आ गया है, जब सभी वर्गाे को एकजुट होकर वोट की चोट से भाजपा को सत्ता से उखाडऩे के लिए संकल्पित होना होगा। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर जनता ने उन्हें अपना जनप्रतिनिधि बनाकर चंडीगढ़ भेजा तो फरीदाबाद विधानसभा को प्रदेश की सबसे आदर्श विधानसभा बनाने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here