Faridabad News : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पर्यावरण प्रकोष्ट) के चैयरमेन सुजीत शर्मा व पूर्व विधायक आनन्द कौशिक एवं उनके अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने सैक्टर-9 स्थित कार्यालय के समीप पार्क मे पौधारोपण किया तथा प्रदेश और जिले की कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमे अशोक पाराशर को जिला चैयरमेन, लक्ष्मीनारायण मित्तल को फरीदाबाद ब्लॉक चैयरमेन, योगेश तंवर, सरला भामोत्रा, टीकम ङ्क्षसह गौतम, हरीलाल गुप्ता को प्रदेश महासचिव, पृथ्वी राज, मालवती पांचाल, प्रीतम प्रधान, रंधावा फागना, आशा शर्मा को सचिव के पद पर नियुक्त किया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर, पर्यावरण प्रकोष्ट के चैयरमेन सुजीत शर्मा, फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व बलजीत कौशिक का आभार जताते हुए कहा कि वे अपनी पूरी ईमानदारी व निष्टा के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पर्यावरण प्रकोष्ट) के चैयरमेन सुजीत शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पेड़ लगाने चाहिए, क्योंकि पेड हमारे जीवन का आधार हैं। उन्होने कहा कि भाजपा के झूठे वायदों और इरादों से तंग आ चुकी है। खुद भाजपा के कार्यकर्ता अपने नेताओं के वायदों से परेशान हो चुके हैं, उन्हें पार्टी मे मान सम्मान नही मिल पा रहा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी जिसमेे कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता हैं। उन्होने कहा कि आज फिर वो दिन आ गया है कि लोगो का विश्वास कांग्रेस पार्टी पर दिखाई देने लगा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व बलजीत कौशिक ने सयुंक्त रूप से कहा कि भाजपा का असली चाल चरित्र चेहरा जनता ने इन चार सालों के शासन काल मे अच्छे से पहचान लिया हैं, केवल झूठे वायदे करके लोगो को बरगलाने का काम कर रही है। आज मंहगाई ने लोगो की कमर तोड कर रख दी हैं। कभी कांग्रेस के शासन काल के दौरान पेट्रोल के थोडे से दाम बढते ही भाजपा नेता सडक़ों पर उतर आते थे लेकिन आज जब पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन भाजपा को ये दिखाई नही दे रहा है। लेकिन जनता ये सब जानती है और चुनावो मे भाजपा को उसका इस बार असली आईना दिखायेगी।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, सुनील पाराशर, मेहरचंद पाराशर, कमल, कलुआ प्रधान, देवीराम, मंयक, नवीन, अंकित, यश, अर्जुन तंवर, गोपाल, गौतम, सुमित पारशर, प्रशांत, सोनू, राजू, सौकत अली, जाकिर, चंदन प्रजापत, सोनू मोनू अंसारी, प्रीतम, मुख्तयार खान, समीर, महेश कुमार, रवि कुमार आदि विशेष रूप से मौजूद थे।