February 21, 2025

कांग्रेस हाईकमान ने जनता की सेवा करने के लिए उन्हें चुनाव के मैदान उतारा : विजय प्रताप सिंह

0
2541
Spread the love

Faridabad News, 08 Oct 2019 :  बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी प्रत्याशी विजय प्रताप ने शिव दुर्गा विहार में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें टिकट देकर बडख़ल विधानसभा की सेवा करने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है। जिस प्रकार कांग्रेस हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया है उस तरह जनता भी आर्शिवाद देकर उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करें। मैं विश्वास दिलाता हूं, जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और एक लायक बेटे की तरह क्षेत्र की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज के लिए एक बुराई है, जो आपसी भाईचारे को खराब कर धर्म, जाति एवं क्षेत्रवाद के नाम पर हमको बांटने का काम कर रही है और अब समय आ गया है इस बुराई से छुटकारा पाने का। इसलिए इस दशहरा पर भाजपा रूपी बुराई को भी दूर करने का प्रण लें और प्रदेश को फिर से खुशहाल एवं विकसित बनाने में अपना योगदान दें। इस मौके पर विजय प्रताप ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए कोई राजनीतिक अखाड़ा नहीं, बल्कि हमारा परिवार है। जिस प्रकार से मेरे पिताजी ने मेवला महाराजपुर एवं बडख़ल विधानसभा में 5 परियोजनाओं में कार्य किया। उसी प्रकार बडख़ल विधानसभा क्षेत्र को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। पानी, बिजली, सडक़, सीवर आदि बुनियादी सुविधाओं को छोडकऱ अब हमारा विजन क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन जीवनशैली प्रदान करना, उच्च गुणवत्ता की तकनीकी शिक्षा जो हर किसी को उपलब्ध हो सके, जिस पर हर किसी का हक हो सके। विजय प्रताप ने कहा कि हमारे पिताश्री महेन्द्र प्रताप ने हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य क्षेत्र में कराए। मगर, भाजपा ने लोगों को धर्म एवं देशभक्ति का पाठ पढ़ाकर बेवकूफ बनाया और सत्ता हासिल कर ली। जबकि सच्चाई यह है कि आज लोग दो जून की रोटी को तरस रहे हैं। न तो उनके पास कोई रोजगार है और न ही नौकरी। शिव दुर्गा विहार में आयोजित लंका दहन के एक कार्यक्रम में विजय प्रताप ने मुख्य अतिथि के रूप में भी शिकरत की, जहां जितेन्द्र भड़ाना पार्षद सहित अनेक लोगों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि दशहरा सबसे उल्लेखनीय भारतीय त्यौहारों में से एक है और यह नवरात्रि के दसवें दिन मनाया जाता है। यह त्यौहार रावण पर भगवान राम की विजय के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान राम ने लंका पर विजय पताका फहराया था। इससे पूर्व विजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को एसजीएम नगर, सैक्टर-21डी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, सैक्टर-48, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, सैक्टर-21 सी, फतेहपुर चंदीला, सैक्टर-21बी में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों से सहयोग की अपील की। जहां पर लोगों ने विजय प्रताप को लोगों का भरपूर प्यार एवं आशीर्वाद मिला।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *