Faridabad News, 24 March 2019 : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘प्रधानमंत्री चोर है’ के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एक संवैधानिक संस्थान है, संवैधानिक पद है, जिस पर कोई भी सुशोभित हो सकता है इसलिए इस प्रकार के बयान देकर कांग्रेसियों ने कांग्रेस के मापदंड को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं को चौकीदार इसलिए बताया कि वह इस मनोभावना से प्रेरित होकर देश सेवा में कार्य कर रहे है और चौकीदार की तरह देश के लोगों की सुरक्षा, घुसपैठियों पर नजर सहित देश को विकसित करने में लगे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वस्तर पर देश का मान बढ़ाया है, जब वह विदेश जाते है तो बड़े गर्व से कहते है कि वह 130 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करते है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुलवामा घटना ने देश के साथ-साथ पूरे विश्व में हतप्रभ कर दिया था क्योंकि आतंकवादियों ने जिस तरह विस्फोटक पदार्थ से हमारे नौजवानों को मारा, उससे देश में ऐसे हालात हो गए थे कि कुछ भी हो सकता है परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी दिन सेना को निर्देश दे दिए थे कि अगर कोई भी दुस्साहसी भारत मां की धरती को कलंकित करने का दुस्साहस करें तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए वहीं दो सप्ताह बाद वायु सैनिकों ने रणनीति बनाकर अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत पाकिस्तान में स्थित जैश के मोहम्मद के ठिकानों को नेस्तनाबूद करके यह दिखला दिया कि वह जो कहते है, उसे पूरा भी करते है। उन्होंने कहा कि यह हमला आतंकवाद पर था और अगर विश्व में कोई सही मायनों में आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है तो वह भारत है। श्री मिश्र रविवार को मलेरना बाईपास रोड स्थित महाराजा पैलेस में ‘विजय संकल्प जनसभा’ को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की वहीं मंच संचालन जिला महामंत्री सोहनपाल छोकर ने किया। उन्होंने कहा कि पुलवामा घटना के बाद कांग्रेसियों द्वारा जिस प्रकार से बयान व एयरस्ट्राइक के सबूत मांगे जा रहे है, वह हमारे सैनिकों का मनोबल कमजोर कर रहे है वहीं आतंकवादी व पड़ोसी देश का मनोबल बढ़ाकर वहां की मीडिया को मसाला दे रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस समय कुंठा, निराशा व हताशा के दौर से गुजर रही है क्योंकि कांग्रेस को लगने लगा है कि प्रबल राजनैतिक इच्छाशक्ति को कोई मजबूत कर सकता है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा कि बैंक में पहले धनवानों के ही खाते खुला करते थे, गरीबों को बैंकों में अंदर तक नहीं जाने दिया जाता था परंतु प्रधानमंत्री ने इस परिभाषा को बदलते हुए जन-धन योजना शुरु की, जिसके तहत शून्य बैलेंस से गरीबों के खाते खोले गए और इस योजना का करीब 64 करोड़ से ज्यादा लोगों का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज का फायदा भी मोदी सरकार की ही देन है इसलिए अब हमारा दायित्व बनता है कि ऐसे प्रधानमंत्री को एक बार फिर से मौका देकर सत्ता सौंपे। उन्होंने कहा कि आज टैक्रोलॉजी के साथ-साथ कार्पाेरेट, छोटे सेक्टरों, लघु उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों में भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है और लोग प्रधानमंत्री योजना के तहत ऋण हासिल करके लघु उद्योग बनाकर देश की उन्नति मेें अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने लोगों से कहा कि वह आपसी मतभेद भुलाकर केवल कमल के फूल को अपना उम्मीदवार माने और उसे अधिक से अधिक संख्या में जिताकर मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का काम करें। उन्होंने जनसभा में आए लोगों से आह्वान किया कि वह भी मैं भी चौकीदार बनकर अपने-अपने क्षेत्रों की सुरक्षा की गारंटी लें। इससे पहले नगर निगम के पूर्व पार्षद धर्मबीर खटाना, वार्ड नंबर 3 के पार्षद जयवीर खटाना व वार्ड नंबर 4 के पार्षद जयवीर खटाना ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में कलराज मिश्र की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, लोकसभा फरीदाबाद की संयोजक नीरा तोमर, लोकसभा विस्तारक फरीदाबाद राष्ट्रीय दहिया, विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, मेयर सुमन बाला, भाजपा नेता नयनपाल रावत, चेयरमैन हरियाणा सरकार अजय गौड़, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, देंवेद्र चौधरी, सोहनपाल छोकर, सुखबीर मलेरना, बिजेंद्र नेहरा, हुकम सिंह भाटी, लोकसभा मीडिया संयोजक अनिल प्रताप सिंह, जिला परिषद चेयरमैन विनोद चौधरी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीना पांडे, जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत, रेनू भाटिया, अमित मिश्रा, पारस भारद्वाज, पवन चौधरी, रिछपाल सैनी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष हरेंद्र भडाना, संदीप शर्मा पन्हेडा, भूपेश रावत सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।