मजदूरों के साथ है कांग्रेस, उठाएंगे हक की हर आवाज : राजन राव

0
864
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 June 2020 : कांग्रेस मजदूरों के साथ है और उनके हक की हर आवाज को बुलंद किया जाएगा। यह कहना था राजन राव का। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के सचिव राजन राव शनिवार को जेसीबी के गेट पर सेक्टर 58 में कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में विधायक नीरज शर्मा द्वारा आयोजित राम कथा के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने विधायक नीरज शर्मा से कहा कि आप ऐसे ही मुद्दों को उठाते रहें कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। इस अवसर पर पार्टी की युवा नेत्री पराग शर्मा ने भी अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि मजदूरों के इस शहर में अगर मजदूरों को हक नहीं मिलेगा तो फिर ये शहर कैसे बचेगा। रामकथा वाचन के दौरान विधायक नीरज शर्मा ने इस मुद्दे को देश के कोने कोने तक पहुंचाने के लिए मीडिया का आभार जताया उन्होंने रामकथा से दृष्टांत देते हुए कहा कि रामराज्य की कल्पना तो हम करते हैं, लेकिन आदर्श स्थिति तब आएगी जब मजदूरों को पसीना सूखने से पहले भुगतान हो और मजदूर कंपनी को अपना घर और मालिक को अपने पिता की तरह समझें।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद योगेश धींगड़ा, जगन डागर, वर्धन यादव पूर्व महासचिव एनएसयूआई, कृष्ण अत्री प्रदेश महासचिव एनएसयूआई , तरुण तेवतिया, गौरव घींगड़ा, मनोज अग्रवाल आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here