कांग्रेसी नेता ने सौम्या आनंद के घर पहुंचकर मिठाई खिलाकर दी बधाई

0
611
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Sep 2021: यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सौम्या आनंद का आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने अपने समर्थकों सहित उनके सेक्टर-2 स्थित निवास पर जाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। श्री सिंगला ने सौम्या को आर्शीवाद देते हुए कहा कि यह बिटिया इसी प्रकार भविष्य में फरीदाबाद का नाम गौरवान्वित करती रहे, ऐसी प्रभु से उनकी कामना है। लखन सिंगला ने कहा कि आज बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कमतर नहीं है, चाहे देश की सुरक्षा की बात हो या फिर आधुनिक टैक्रोलॉजी या फिर राजनीति, हर क्षेत्र में महिला शक्ति आगे बढक़र पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर समाज निर्माण में अपना योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि सौम्या आनंद की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा बिना कोचिंग लिए पहली बार में ही उत्तीर्ण कर ली। लखन सिंगला ने सौम्या आनंद के परिजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बिटिया को शिक्षित करके एक मिसाल पेश की है कि बेटियों को भी बेटों की तरह उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए और किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने जिले के छात्र-छात्राओं से सौम्या आनंद से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि वह शिक्षा को प्राथमिकता दे क्योंकि सही मायनों में शिक्षित बनकर ही देश व समाज निर्माण में अपना योगदान दिया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक रावत, कांग्रेसी नेता राजू धारीवाल, संदीप वर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here