Faridabad News, 12 Feb 2021 : फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सेलजा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल के दिशा निर्देश पर भाजपा सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी तीन काले कानूनों और पैट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों व कमरतोड़ मंहगाई के खिलाफ अपने कार्यालय से सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय तक सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति मे यह ज्ञापन एसडीएम जितेन्द्र कुमार ने लिया। इस फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र स्तरीय प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर मोटरसाईकिल और गैस के सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में विशेषकर महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं ने भाजपा विरोधी, मोदी और खट्टर विरोधी नारे लगाते हुए लघु सचिवालय पंहुचे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कहा कि हम ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी का ध्यान केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन नये कृषि कानूनों की ओर आकर्षिक करना चाहते हैं। भाजपा द्वारा पारित किये गये ये तीनों कृषि बिल देश के अन्नदाता किसानों के हितों की नहीं बल्कि देश के घनाड्य उद्योगपतियों को फायदा पंहुचाने वाले साबित होने वाले हैं। देश में पिछले लगभग तीन महिनों से दिल्ली व अन्य कई स्थानों पर इन बिलों के विरोध मे किसान धरने पर बैठे हुए हैं। लेकिन प्रधानमंत्री अपनी हठधर्मिता के चलते इन अन्नदाताओं की बात सुनने को तैयार नहीं हैं। धरने पर बैठे हुए बहुत से किसानों की मौत भी हो चुकी है, फिर भी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने कहा कि इसके अलावा हम राष्ट्रपति महोदय का ध्यान देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही मंहगाई की ओर भी दिलाना चाहते हैं। पैट्रोल व डीजल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। जिसके कारण देश मे जनता की जेब पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा सब्जियों और खाद्य तेलों की कीमत भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, घरेलू गैस के दाम भी रोज बढ़ रहे हैं, घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है, जिसके कारण आम आदमी को खाना खाना भी मुश्किल होता जा रहा है। बेरोजगारी अपने चरम पर है। पढ़-लिखकर भी युवाओं को रोजगार नही मिल पा रहा है। ऐसे में आम देशवासी का जीवन मुश्किलों से भर गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को नये पारित तीनों कृषि बिलों को वापिस लिया जाये। ताकि किसानों की फसल पर और आमदनी पर असर न पड़े। मंहगाई पर काबू किया जाये ताकि आम जनमानस को राहत मिल सके और वे एक सम्मानित जीवन जी सके।
इस अवसर पर उनके साथ गौरव धींगड़ा, योगेश धींगड़ा, पूर्व पार्षद सुंदर माहौर, राकेश भड़ाना, संजय सोलंकी, अशोक रावल, वेदराम शर्मा, अनिश पाल, अधिवक्ता विनोद कौशिक, अश्वनी कौशिक, एल.एन. मित्तल, सुरेन्द्र अरोड़ा, सोनू सलूजा, के.सी. शर्मा, अर्जुन सैनी, गजना लांबा, लाड़ो देवी, अनिल कुमार नेताजी, मोतीलाल शर्मा, कंवर सिंह मलिक, दीपक मलिक, राजेन्द्र जिंदल, सुशांत गुप्ता, सुनीता फागना, मालवती पांचाल, पम्मी मान, तेजपाल, महेन्द्र यादव, सुनील दौलताबाद, रामबाबू, आकाश, अजय रावत, संतोष कौशिक, जगदीश पाराशर, अनीता, रामप्रवेश, हरीलाल प्रधान, अनिल कश्यप, मंजू देवी, राजेन्द्र, रामबीर, रामकुमार, शशी शर्मा, ओ.पी. तंवर, सी.एल. भारद्वाज, राजेश, सतपाल शर्मा, श्याम सिंह, सोनू, प्रीतम प्रधान, चंद्रपाल, प्रेम, सोनू, श्रवण माहेश्वरी, जुल्फीकार, अजय शर्मा, जीशान, धर्मपाल दहिया, राजपाल दहिया, धर्मपाल चहल, नरेश शर्मा, अनिल, विकास फागना, रंधावा फागना, राजकुमार यादव, मुन्ना प्रधान, बीरसिंह प्रधान, ठाकुर भगत सिंह, नरेश शर्मा, सरदार सुरेन्द्र सिंह, कु लदीप सिंह, राजेंद्र चौहान, बी.पी. गौतम, दीपक कुमार, कृष्ण कुमार, डा. आर.के. गोयल आदि कार्यकर्ता और कांग्रेसी समर्थक विशेष रूप से मौजूद थे।