February 21, 2025

बाबा के आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा

0
104
Spread the love

Faridabad News, 13 June 2020 : डिस्टेंस सत्याग्रह आंदोलन का आज 11वां दिन था। बाबा के आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि बाबा रामकेवल अनशनकारी लगातार 11दिन से पत्रकारों, समाज सेवियों, आरटीआई एक्टिविस्टो पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल में डालकर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि बेलगाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की दबगयी बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं है। इस तानाशाही रवैये के खिलाफ सदन में आवाज उठाएंगे।

सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सामने विगत 11दिनों से प्रखर समाज सेवी एवं अनशनकारी बाबा रामकेवल सत्याग्रह पर बैठे हैं। शहर में कई महीनो से पत्रकारों, समाज सेवियों, आरटीआई एक्टिविस्टो पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल में डाला जा रहा है। हरियाणा सरकार एवं फरीदाबाद के अधिकारियों के दमनचक्र के खिलाफ बाबा रामकेवल धरना दे रहे हैं। विधायक नीरज शर्मा ने बाबा को आशवासन देते हुए कहा कि डीएम यशपाल यादव और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने आपकी बात रखूगां।

इस अवसर पर एनआईटी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज बलजीत कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनीश पाल, संस्कार फाउंडशन की अध्यक्ष परपिता चौधरी,सतीश चौपड़ा राजेश शर्मा, सचिन सैनी, नरेश मदीरत्ता, आकाश हंस, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, अभिषेक, लविश चौधरी, महेश चंदीला अध्यक्ष नारायणी गौ माता संरक्षण, जसवंत पवार एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *