February 21, 2025

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने जल माफ़िया के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

0
neeraj sharma
Spread the love

Faridabad News, 26 May 2020 : NIT विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को NIT सहित फ़रीदाबाद जिला में पनप चुके जल माफ़िया के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि NIT विधानसभा क्षेत्र में पानी की ज़बरदस्त क़िल्लत है । उनके क्षेत्र में 72 -72 घंटे तक पानी नहीं आता है। इसका कारण यह भी है कि NIT विधानसभा क्षेत्र के हिस्से का पानी के साथ लगते अन्य विधानसभा क्षेत्रों में रोक लिया जाता है ।इस अव्यवस्था को रोकने के लिए नीरज शर्मा पिछले दिनों अपने ख़र्चे पर अहमदाबाद में स्काडा सिस्टम का अध्ययन करने गए थे।जल वितरण में स्काडा व्यवस्था को लागू करने के बाद पानी की लीकेज ख़त्म हो जाती है और लोगों को पर्याप्त पानी मिलने लगता है।नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री का इस बात के लिए आभार व्यक्त भी किया कि राज्य सरकार स्काडा सिस्टम पर देश भर में लागू करने के लिए एक योजना भी तैयार कर रही है।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में नीरज शर्मा ने एक दिसंबर 2019 को अपने क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के बूस्टर का औचक निरीक्षण किया और वहाँ मिली अनियमितताओं के बारे में नगर निगम प्रशासन को अवगत कराया । बावजूद इसके अभी तक आरोपी अधिकारी के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई है जबकि तत्कालीन आयुक्त नगर निगम ने इस मामले में जाँच कर अपनी रिपोर्ट भी कार्रवाई के लिए अग्रसरित कर दी थी। विधायक ने बूस्टर पर अनियमिताओं के बारे में शहरी स्थानीय निकाय के आलाधिकारियों तक भी यह बात लिखित में पहुँचाई हुई है मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विधायक ने मुख्यमंत्री से माँग की है कि तुरंत उनके क्षेत्र में जलापूर्ति सुव्यवस्थित कराई जाए और जल माफ़िया सहित इनके संरक्षकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *