साईकिल यात्रा की शुरूआत पर पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने किया कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष डॉ.अशोक तंवर का जोरदार स्वागत

0
1678
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Sep 2018 :  साईकिल यात्रा के पांचवे चरण की शुरूआत पर वार्ड-21 के पार्षद जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सूरजुण्ड चौक पर कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष डॉ.अशोक तंबर का ढोल नगाड़ो व आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर फरीदाबाद प्रभारी बिलाल अहमद,दयालबाग आरडब्लूए  प्रधान अजय ठाकुर,ओबीसी चेयरमेन राकेश भड़ाना, पूर्व महापौर डॉ.अत्तर सिंह, पूर्व महापौर सूबेदार सुमन,पूर्व मंत्री चोै.महेन्द्र प्रताप के सुपुत्र राघुवेन्द्र प्रताप सिंह,राजेन्द्र शर्मा,एम.एल शर्मा,संजीव भड़ाना, नरेश गोदारा, मुदराज भाटी, मास्टर शिव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। सूरजकुण्ड गोलचक्कर चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए डॉ.अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा का पतन निश्चित है क्योकि उन्होनें भगवान समान जनता का ठगा है। उन्होनें कहा कि जिस जनता की वजह से आज भाजपा सत्ता में है उसी जनता को मंहगाई के ऐसे चाबुक पड़ रहे है कि उनकी हालत बयां करना मुश्किल है। डॉ.अशोक तंवर ने कहा कि पाप का घटा अब भरने वाला है और जल्दी ही सत्ता पर कांग्रेस आसीन होगी और जनता के खुशहाली के दिन लौटेगें। इस अवसर पर पार्षद जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) ने कहा कि बहरी भाजपा सरकार का जगाने के लिए आज भारी आतिशबाजी की गई है ताकि यह जनता के दुख दर्द को समझ सकें। उन्होनें कहा कि पूरा प्रदेश आज खून के आंसू रो रहा है और उस दिन को कोस रहा है जब एक महाठग के बहकावे में आकर इन्हें भाजपा को वोट दिया। उन्होनें बडखल विधानसभा के विकास में हो रही भारी लापरवाही की शिकायत डॉ.अशोक तंवर से की। जिसपर डॉ.अशोक तंवर ने लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार आते ही चहुमुखी विकास होगें,और छह माह के अंदर रूके हुए सभी विकास कार्य करवा दिए जाएगें। इस मौके पर ओमपाल भड़ाना, सतीश भड़ाना, अशोक रावल, ईश्वर शर्मा, मोहसिन खान, विनोद शर्मा, सरदार त्रिलोक सिंह, सुन्दर मावी, भैया लाल, अशोक चौधरी, महेश पवार, इन्द्रावती, बीना नटवाल, हर्ष भड़ाना, रोहित भड़ाना, रवि भड़ाना, बीडी यादव, गुप्ता जी व सरदार जीतन सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here