Faridabad News, 23 June 2020 : फरीदाबाद की सबसे बड़ी उद्योग कंपनी जेसीबी वह अन्य फैक्ट्रियों में प्रबंधकों द्वारा कॉविड-19 करोना (लॉकडाउन) महामारी का बहाना बनाकर की जा रही कर्मचारियों की छंटनी के खिलाफ आज किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राकेश भड़ाना के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मास्क लगाकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर औद्योगिक प्रबंधकों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त की मार्फत उनकी अनुपस्थिति में उनके सचिव को सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रीय महासचिव किसान कांग्रेस राकेश भड़ाना ने राज्यपाल महोदय को बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर 58 में जिले की सबसे बड़ी फैक्ट्री जेसीबी, जोकि पिछले दिनों आपदा का बहाना बनाकर फरीदाबाद के कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, जो श्रम कानूनों का पूरी तरह से उल्लंघन है। सरकार द्वारा जारी आदेशों के बावजूद निजी कंपनी संचालक कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो कोरोना महामारी पूरे देश में भयंकर रूप धारण कर चुकी है। वहीं, दूसरी तरफ निजी कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर बाहर का रास्ता दिखा रही हैं। ऐसी स्थिति में ये गरीब मजदूर रोजी-रोटी को मजबूर हो जाएंगे। जेसीबी ने जयपुर में अपना बड़ा प्लांट लगा लिया है। अगर, इन कर्मचारियों को छंटनी की गई तो और फैक्ट्री बंद हो गई तो फरीदाबाद में छोटे-मोटे उद्योग भी हैं, जो कि इन उद्योगों के सहारे से चलते हैं। ऐसे उद्योगों की कमर टूट जाएगी और उन पर भी असर पड़ेगा।
ज्ञापन में कहा गया कि इस मदर यूनिट के यहां से जाने के चलते लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि इस फैक्ट्री में कर्मचारियों की छंटनी होने से रोकें और सरकार को आदेश दें कि वह ऐसा ना होने दें, क्योंकि अब तक पिछले 6 साल में भाजपा सरकार कोई भी मदर यूनिट फरीदाबाद में नहीं ला सकी और अगर ऐसी बड़ी फैक्ट्री यहां से चली गई तो फरीदाबाद का कर्मचारी पूरी तरह से टूट जाएगा। जेसीबी को देखते हुए अन्य फैक्ट्री के मालिक भी कर्मचारियों की छंटनी में जुट गए हैं। अगर ऐसे ही छंटनी होती रही तो मजदूर वर्ग का क्या होगा। मजदूर वर्ग दो जून की रोटी के लिए भी तरस जायेंगे। जिस जेसीबी कंपनी को फरीदाबाद के लोगों ने अपने खून पसीने से सींचा, आगे बढ़ाया और जिसकी बदौलत जेसीबी कंपनी ने देश के कई अन्य शहरों में भी अपने प्लांट खड़े किए, आज वही जेसीबी कंपनी सैकड़ों की तादाद में कर्मचारियों की छटनी कर रही है। अत: आप हस्तक्षेप करते हुए जेसीबी कंपनी के पलायन को रोकें। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेसी नेता नीरज गुप्ता, सतीश चंदीला प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस, एडवोकेट सुशील रावत, काके सिंह आदि मौजूद रहे।