बरौदा उपचुनाव की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर मनाया जश्र

0
671
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Nov 2020 : बरौदा उपचुनाव में कांग्रेस की हुई ऐतिहासिक जीत पर आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांगे्रसी नेता लखन कुमार सिंगला के ओल्ड फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर इस जीत का जश्र मनाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखन सिंगला का मुंह मीठा कराया और इस जीत को हरियाणा में होने वाले परिवर्तन की दिशा में पहला कदम बताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ढोल नगाड़ों पर नाच-गाकर ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद, विवेक बंसल जिंदाबाद, कुमारी सैलजा जिंदाबाद, दीपेंद्र हुड्डा जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। उत्साहित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि बरौदा में हुई कांग्रेस की जीत ने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को आईना दिखाने का काम किया है क्योंकि लोगों को कागजों में विकास नहीं चाहिए बल्कि जमीनी स्तर पर विकास चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की यह बड़ी हार है और लोगों ने सरकार के खिलाफ मतदान करके यह साबित कर दिया कि वह उनकी नीति और नीयत से कतई खुश नहीं है। श्री सिंगला ने कहा कि पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और लॉकडाऊन, किसानों के खिलाफ लाए गए 3 कृषि विधेयक ऐसे निर्णय है, जिससे लोगों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। उन्होंने इस उपचुनाव की जीत का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दिया। लखन सिंगला ने कहा कि बरौदा जीत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक नए जोश का संचार किया है और कार्यकर्ता अब जन-जागरण अभियान के तहत भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जन-जन में प्रचार प्रसार करेगा ताकि आने वाले समय में जनविरोधी इस भाजपा सरकार को देश और प्रदेश की सत्ता से हटाया जा सके। इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद अनिल कुमार, वेदपाल दायमा, बिजेंद्र मावी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज, गोविंद कौशिक, कुंवर बालू सिंह, लाला शर्मा, विनय भाटी, राकेश भाटी, खुशबू खान, बालकिशन वशिष्ठ, नीरज गुप्ता, गुलाब सिंह, कर्मबीर खटाना, मोहन चौहान, चंद्रपाल, सोनू चौधरी, अमित कक्कड़, जनरैल हुसैन, कपूर चंद्र अग्रवाल, संदीप वर्मा, नितिन सिंगला, आकाश सैनी, अमित बंसल, नरेंद्र ठाकुर, लतेश कुमार, सूरज डेढा, सुरेंद्र अग्रवाल, हरिचंद प्रधान, किशन कुमार, मनोज चंदीला सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here