कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा : डॉ. अशोक तंवर

0
1506
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर के नेतृत्व में “हरियाणा बचाओ परिवर्तन लाओ साईकिल यात्रा” का तीसरा दिन आज रानियां से ऐलनाबाद हल्के में प्रवेश कर गई है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने बताया कि रानियां के गाबा रिजोर्ट से शुरू होकर रानियां बाजार में पहुंची साईकिल यात्रा को पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई पूर्व सांसद चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने खुद साईकिल चलाकर रानियां से ऐलनाबाद रवाना किया । साईकिल यात्रा के जरिए सड़कों पर पसीना बहा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने कहा कि कार्यकर्ताओं का पसीना व्यर्थ नहीं जानें दिया जाएगा । आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होगी और सभी हरियाणा वासियों के प्राथमिकता के आधार पर सभी प्रकार के कार्य कांग्रेस सरकार में पूरे किए जाएंगे। आज साईकिल यात्रा रानियां से शुरू होकर लहरावालीं, नाकोड़ा, जीवननगर,बुड़ीमेड़ी चौक, प्रताप नगर, ऐलनाबाद, बुरटवाला, मेहनाखेड़ा, मलिकां, उमेदपूरा, माधोसिंघाना, दुकड़ा होते हुए जमाल गांव में रात्रि विश्राम किया जाएगा।
यात्रा के दौरान पूर्व सांसद चौधरी रणजीत सिंह चौटाला, पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, पूर्व विधायक राजरानी पूनम, पूर्व विधायक आंनद कौशिक,कालांवाली से कांग्रेस प्रत्याशी रहे शिशपाल केहरवाला, सिरसा से प्रत्याशी रहे नवीन केड़ीया, ऐलनाबाद से प्रत्याशी रहे रमेश भादू,आदमपूर से प्रत्याशी रहे सत्येन्द्र सिंह, नारनौंद से प्रत्याशी रहे राजबीर संधू, गुड़गांव सिनीयर डिप्टी मेयर गजेसिहं कबलाना, देवेन्द्र सिंह बबली, जयपाल सिंह लाली, विकास चौधरी, विशाल वर्मा,होशियारी लाल शर्मा,बुटा सिंह थिंद, पवन खरखोदा, धर्मपाल कटारिया, रोहित दलाल, सत्यवान दहिया, सुनील खेड़ी राई, राजेश जून बहादुरगढ़, महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, अंजलि डीके बंसल, कुलताज बेरी सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here