संकट की घड़ी में कांग्रेस कार्यकर्त्ता सरकार के साथ : आनंद कौशिक

0
994
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 April 2020 : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के दिशानिर्देश पर सेक्टर-9 कार्यालय पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक व उनके अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने जबसे लॉकडाऊन हुआ है, तभी से कार्यकर्ताओं के साथ फरीदाबाद व बल्लभगढ़ विधानसभा में जरूरतमंद लोगों को राशन व खाना मोहिया कराने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने सैकड़ों महिलाओं को अपने कार्यालय पर राशन दिया। इस अवसर पर आनंद कौशिक ने कहाकि हरियाणा प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की टेस्टिंग बहुत ही धीमी गति से हो रही है। उन्होने कहा प्रदेश में राशन और अन्य जरुरी चीजों की डिलीवरी गांवों और स्लम बस्तियों में नहीं हो पा रही, और जो सहायता राशि सरकार लोगों के खाते में डालने का दावा कर रही है, वह भी सभी लोगों तक सही तरीके से नहीं पहुंच पा रही है। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को संसाधनों और सुरक्षा उपकरणों की कमी भी आ रही है। श्री कौशिक ने कहाकि सरकार इस महामारी में राशन कार्ड की तरफ ध्यान न दे, और उन जरुरतमंदो तक राशन मोहिया कराए, जिन के घरों में सही में राशन नहीं है। उन्होंने कहा भाजपा इस महामारी में भी खाने पर राजनीती कर रही है, और अपनों अपनों को राशन व खाना दे रही है, इससे एक कहावत सिद्ध होती है कि अंधा बांटे रेवड़ी और अपनों अपनों को दे। उन्होने कहा जिला प्रशासन ने रेडक्रॉस के माध्यम से खाना वितरित करने का जिम्मा एनजीओ को दिया था, किन्तु स्थानीय सत्ताधारी नेताओं ने हस्तक्षेप करके इस राशन और खाने को पार्षदों के माध्यम से वितरित करने का गलत फैसला लिया। पार्षद केवल अपने वोटरों तक खाना पहुंचा रहे हैं जबकि सही जरूरतमंद लोग जिनको राशन मिलना चाहिए उनको नहीं मिल पा रहा। श्री कौशिक ने कहा भाजपा सरकार इस महामारी को भी अपनी राजनीति के लिए भुना ने का काम कर रही है। उन्होने कहा यदि जिला फरीदाबाद में स्थानीय विपक्ष के नेता और एनजीओ खाना और राशन वितरण का काम न करते तो अब तक हजारों लोग भूंख से मर चुके होते।बलजीत कौशिक ने कहाकि कांगेस पार्टी का हर कार्यकर्त्ता इस महामारी में सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर जनता की सेवा कर रहे है और लोगो से अपील कर रहे है की घरों से न निकले तांकि इस महामारी से जल्द निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि कुमारी सैलजा हरियाणा के हर जिलों का हालचाल भी समय समय लेती रहती है और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि जहां भी जरूरतमंद दिखाई दे उनकी हर संभव मदद करनी है। राशन वितरण की इस सेवा में राजेश चौधरी, कमला मलिक, जीतू गोयल, बबलू चौधरी विनोद कौशिक अश्वनी कौशिक सहित अनेक लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here