कांग्रेंस लीगल सैल ने जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान बाबी रावत का किया स्वागत

0
1133
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : चैम्बर बिल्डिंग में कांग्रेंस लीगल सैल ने जिला बार एसोशेसियन के नवनियुक्त प्रधान बाबी रावत सहित सभी पदाधिकारियो फूल मालाए डालकर स्वागत किया, इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान बाबी रावत ने कहा की वकीलो की समस्याओ का जल्दी से जल्दी निवारण किया जाएगा, कांग्रेंस लीगल सैल के पदाधिकारियो ने सयुक्त बयान मे कहा कि हम आशा करते है कि जिला बार एसोसेशियन के नवनियुक्त पदाधिकारी वकीलो के उत्थान के लिए कार्य करेंगे. स्वागत करने वालो मे मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव निबरास अहमद, जिला चेयरमैन अनुज शर्मा, प्रदेश सचिव सुशील रावत व सुनील नागर मौजूद थे. इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान संजीव चौधरी, जौगेन्द चौहान, सीनियर वाईस प्रेसिडट टीका डागर,जौगेन्द नरवत,सर्वेश कौशिक, सुभाष राणा, कुलदीप चन्दिला, विक्की भामला, अमित शर्मा, दीपक भारदाज, इमरान, शाहनवाज, रव्रींद चन्दिला, विशवेन्द्र अत्तरी, मुकेश नैन प्रमोद शर्मा सहित काफी एडवोकेट मोजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here