ध्वजारोहण कर कांग्रेसियों ने मनाया कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस

0
658
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Dec 2020 : कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी सैलजा के निर्देश पर फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने सेक्टर-9 स्थित अपने कार्यालय के समीप पार्क में ध्वजारोहण कर पार्टी के ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ नेता सरदार हरजीत सिंह सेवक ने ध्वजारोहण कराया। इस मौके पर पार्टी के नेताओं द्वारा पार्टी के लिए किए गए कार्याे पर प्रकाश डाला वहीं देश के लिए बलिदान देने वाले कांग्रेसी नेताओं व वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देश को आजादी दिलाने में अपनी अह्म भूमिका निभाई थी, उनकी कुर्बानियों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है। इस अवसर पर आनंद कौशिक व बलजीत कौशिक ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, श्रीमती इंदिरा गांधी, वल्लभ भाई पटेल, राजीव गांधी, डा. मनमोहन सिंह द्वारा देश के लिए किए गए जनहित कार्याे का बयान किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहा कि आज भारत विश्व में जिस बुलंदियों को छू रहा है, उसका असली श्रेय इन नेताओं के प्रयासों को जाता है, जब देश आजाद हुुआ था तो देश में सुई तक नहीं बनती थी, लेकिन आज हमारा देश हर आधुनिक तकनीक में विश्व के दूसरे देशों से बराबरी कर रहा है, आज भारत देश हवाई जहाज तक बना रहा है।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जब भारत के प्रधानमंत्री बने तब देश को 21 वी सदी की ओर ले जाने के लिए कांग्रेस की प्राथमिकता में सूचना प्रोद्योगकी और कम्प्यूटर क्रांति लाए, पंचायतों को शसक्तीकरण कर सत्ता के विकेंद्रीकरण का मार्ग भी खोला गया। पीवी नरसिंहराव जी के समय आर्थिक उदारीकरण को अपना कर वैश्विक व्यापारिक जगत में भारत को मजबूती से खड़ा करने का प्रयास किया गया। यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी के मार्गदर्शन तथा मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आर्थिक सुधारों के साथ खाद्य सुरक्षा कानून, सूचना के अधिकार, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी, शिक्षा का अधिकार,भू अधिग्रण जैसे कानूनों को ला कर कांग्रेस ने आम आदमी के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने पार्टी को मजबूत करने एवं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जन-जन में प्रचार प्रसार करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर डा. सौरभ, सरदार हरजीत सिंह सेवक, अनिल शर्मा पूर्व पार्षद, अनुज शर्मा एडवोकेट, गुलशन कुमार सेक्टर-7, जयभगवान भारद्वाज, गंगाराम गोयल, राजकुमार यादव, जगदीश पाराशर, विनोद कौशिक, अनिल अग्रवाल, राजेंद्र सिंह चौहान, आरडी वर्मा, ब्रह्मप्रकाश गोयल, सतबीर सिंह, जुल्फीकार, कान्जी वर्मा, दानिश, सोनू सिंह, बबलू चौधरी, घनश्याम पहलवान, सुशांत गुप्ता, मानसिंह, रामबाबू बंसल, बीके भारद्वाज, साजिद खान, हरदेव तायल, प्रियंका रानी, विमलेश देवी, प्रीतम कौशिक, मोहित कौशिक, अंजू शर्मा, सुनीता फागना, पम्मी मान, कमला मलिक, विकास फागना एनएसयूआई, पं. भगतराम, नरेश, सीएल भारद्वाज सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here