Faridabad News, 10 june 2020 : आदमपुर के विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्रोई के निर्देशानुसार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आजाद भड़ाना के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने लॉकडाऊन के दौरान बिजली-पानी बिल माफी करने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा। जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में कांग्रसियों ने ज्ञापन उनके निजी सचिव को सौंपा। कांग्रेसी नेता आजाद भड़ाना ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, लॉकडाऊन से जहां हर देशवासी आर्थिक रूप से कमजोर हुआ है, ऐसे में सरकार को उन्हें राहत देनी चाहिए परंतु खट्टर सरकार लोगों पर टैक्सों का बोझ लाद रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लॉकडाऊन के दौरान बिजली कंपनियों को राहत के लिए करीब 80 हजार करोड़ रूपए के पैकेज देने की घोषणा की है, इसलिए सरकार का दायित्व बनता है कि वह किसान, गरीब, मजदूर व मध्यमवर्गीय परिवारों के लॉकडाऊन पीरियड के बिजली-पानी के बिल माफ करके उन्हें राहत प्रदान करने का काम करें। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गई है कि कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार के राहत पैकेज के चलते हरियाणा में बिजली व पानी के लॉकडाऊन अवधि के बिल पूरी तरह से माफ किए जाएं ताकि इससे किसान, छोटे उद्योगकर्मी, व्यापारी सहित आम जनमानस को राहत मिल सके। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत बिश्रोई, सुशील रावत एडवोकेट, श्रीपाल भड़ाना, मोहित भड़ाना, सुरजीत सिंह मौजूद थे।