Faridabad News, 02 Dec 2020 : राष्ट्रीय बाल श्रम योजना के तहत गरीब एवं असहाय बच्चो को खाने के पैकेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भावी कर्णधार है और हम सबको इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए| एमडीएम डिस्ट्रीब्यूशन कविड-19 के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में युवा जेजे पी नेता माणिक मोहन शर्मा शामिल रहे और बच्चो को अपने हाथो से खाने के पैकेट एवं अन्य जरूरत का सामान दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य है एक राष्ट्र जब है प्रगति पथ पर अग्रसर होता है जब राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान करती है , हम सबको इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए|हम सबको इनके बीच रहकर इन सबका सहयोग करना होगा और इनको एहसास दिलाना होगा कि ये असहये नहीं है, बल्कि समाज का हिस्सा है। हमारे द्वारा बढ़ाया गया इनका आत्मविश्वास राष्ट्रीय निर्माण में इनके द्वारा दिए जाने वाले योगदान कि आधारशिला होगा। इस मौके पर भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।