यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा ग्राहकों को किया गया जागरूक

0
1220
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Oct 2018 : यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली (नार्थ) द्वारा फरीदाबाद में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र प्रमुख दिल्ली उत्तर श्री अशोक सिरोही, श्री पीयूष प्रियदशी स.महाप्रबंधक सरल, सुश्री रशिम शर्मा मुख्य प्रबंधक मार्किटिंग, श्री ऋषि प्रकाश गम्भीर प्रबंधक आयोजन एवं विभाग क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली उत्तर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिनका शाखा 28 के प्रबंन्धक श्री प्रमेश कुमार व सैक्टर 7 के प्रबंधक विनोद शर्मा ने स्वागत किया।

इस मौके पर श्री सिरोही ने लोगों को अवगत कराया कि बैंकिंग संचालन हेतू बिचौलिये, मध्यस्थ व्यक्तियों का इस्तेमाल न करे, किसी भी बैंक कार्य के लिए बिना किसी संकोच के बैंक अधिकारी, कर्मचारियों से सहायता ले, बैंक, खाता खोलने के फार्म, ऋण आवेदन फार्म जैसे किसी प्रकार के फार्म प्रदान करने हेतू कोई शुल्क नहीं लेता। इसी तरह डीडी जारी, डुप्लिकेट पासबुक, विवरण, अन्य प्रमाण पत्र इत्यादि बैंक शुल्क या मान्यता ग्राहक के खाते से नाम किये जाते है, बैंक शुल्कों का भुगतान नकद में करने से बचे। श्री सिरोही ने साथ साथ यह भी बताया कि मूल दस्तावेजो या बैंक को प्रस्तुत किये गये अन्य आवेदनो जैसे पते का परिवर्तन, फोन नम्बर का परिवर्तन इत्यादि हेतू हमेशा लिखित आवेदन विधिवत हस्ताक्षरित कर भेंजे तथा उसकी पावती की मांग करे। उन्होंने कहा कि हमेशा अपना पासबुक अदयतन कराते रहे जिससे नवीनतम लेन देन तथा वर्तमान बैलेन्स की जानकारी मिलती रहेगी। क्रांस चेक के ही माध्यम से लेन देन करने का प्रयास करे, कभी बिना नाम/तिथी/ राशि के खाली/ अधिक रूप से भरे हुए चेक जारी ना करे।

इस मौके पर पीयूष प्रियदर्शी, सुश्री रश्मि शर्मा, प्रकाश गम्भीर ने भी अपने सम्बोधन में लोगों को जागरूक करते हुए कहाकि हमेशा एटीएम कार्ड अपने सुरक्षित निगरानी में रखे, एटीएम पिन कभी भी एटीएम कार्ड के साथ या एटीएम लिफाफे पर नहीं लिखना चाहिए । उन्होने कहा कि कार्ड अगर गुम हो जाता है तो तुंरत टोल फ्री नम्बरो पर 24 घण्टे में सम्पर्क करे

इस अवसर पर सैक्टर 28 शाखा प्रबंन्धक श्री प्रमेश कुमार व सैक्टर 7 के प्रबंधक विनोद शर्मा एवं फरीदाबाद के सभी शाखा प्रबंधको ने अपने अपने सम्बोधन में कहा कि शाखा या एटीएम से नगद निकासी हेतू अन्य अनजान व्यक्ति की मदद ना ले, फोन पर पिन, डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड नँबर जैसी जानकारियंा न बताये, बैंक कभी भी ऐसी जानकारी नहीं मांगता है। उन्होने कहा कि अन्य व्यक्तियो से सम्बंधित कोई भी राशि अपने खाते के माध्यम से न ग्रहण करे क्योकि यह सब आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

इस मौके पर बैंक द्वारा एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सैक्टर 28 शाखा के सुश्री जायना, सुश्री नीशु, राहुल सिंह का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here