बजट में रखा गया है सभी का ख्याल : राजन मुथरेजा

0
1563
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 25 Feb 2019 : भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा ने हरियाण सरकार के आखिरी बजट को सबका हितैषी बताते हुए कहा कि इस बजट ने एक बार फिर हरियाणावासियो को काफी कुछ दिया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा पेश बजट प्रदेश हित में है और इस बजट में सभी का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में भी इस बजट में काफी कुछ किसानो को दिया हैवही स्वास्थ्य बजट की बात करे तो 12.3 प्रतिशत की वृद्धि की है। सरकार ने 2019-20 के लिए 1,32,165,99 करोड का बजट रखा है जो कि 2018-19 के 1,15,198,29 करोड रूपये बजट से 14.73 प्रतिशत है जिसका लाभ हरियाणा वासियो को मिलेगा।
राजन मुथरेजा ने कहा कि पहली बार किसानों को गन्ने की बकाया राशि के भुगतान के लिए 16 रुपए प्रति क्विंटल की सबसिडी दी गई। कृषि एवं सम्बद्ध गतिविधियों के लिए बजट अनुमान 2019.2० में 3834.33 करोड रुपए रखा गया है जोकि 2018.19 के 367029 करोड रुपए बजट की तुलना में 4.5 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें कृषि क्षेत्र के लिए 2210.51 करोड रुपए, पशुपालन के लिए 1026.68 करोड रुपए, बागवानी के लिए 523.88 करोड रुपए और मत्स्य पालन के लिए 73.26 करोढ रुपए का परिव्यय शामिल है।
मुथरेजा ने कहा इसी तरह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण क्षेत्र के लिए वर्ष 20 19.20  में 5०4०65 करोड रुपए बजट रखा गया है। जोकि वर्ष 20 18.19 के 4,486.91 करोड रुपए से 12.3 प्रतिशत ज्यादा है। इस बजट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 3,126.54 करोड रुपए, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए 1,358.75 करोड रुपए, आयुष के लिए 337.2 करोढ रुपए, कर्मचारी राज्य बीमा स्वास्थ्य देखभाल के लिए 172.49 करोड रुपए और खाद्य एवं औषध प्रशासन के लिए 45.67 करोड रुपए बजट रखा गया है।
राजन मुथरेजा ने कहा कि इसी तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, खेल, कोशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, उद्योग एवं वाणिज्य, गृह आदि का भी पूरा पूरा ध्यान रखा गया है और सभी को लाभ पहुंचाया गया है
राजन मुथरेजा ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से हरियाणा वासियो के हित के लिए है और इस बजट से हरियाणा वासी प्रसन्न भी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस बजट का स्वागत करना चाहिए और इस बजट में जो भी किया गया है उसके लिए सरकार व वित्त मंत्री का आभार जताना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here