Faridabad News, 01 Nov 2018 : जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला में एक से 10 नवंबर तक केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सर्वाधिक प्रदूषण की आशंका जताई है। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण अथॉरिटी के निर्देश पर हरियाणा स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनसीआर में शामिल जिलों को इसमें शामिल किया है। इस दौरान जिला फरीदाबाद में निर्माण कार्यों को भी एक से 10 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने आगे बताया कि 4 से 10 नवंबर तक कोयला और बायोगैस उपयोग करने वाली इंडस्ट्री को भी बंद करने को कहा है। बोर्ड के निर्देशानुसार जिला में इन नियमों की पालना करना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जिले में आगामी 10 दिसंबर तक स्टोन के्रशर और हॉट मिक्स प्लांट भी बंद रहेंगे। प्रदूषण से जुड़े मामलों की संघन जांच करने को बोर्ड ने कहा है। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर भी आन स्पॉट जुर्माना किया जाने के निर्देश हरियाणा स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिए हैं । साथ ही स्वच्छता अभियान पर भी बल देने के निर्देश दिए गए हैं।