लॉकडाउन में लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम निरंतर जारी

0
1244
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 April 2020 : कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते लॉकडाउन से जूझ रहे लोगों को टीम विजय प्रताप द्वारा राहत पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी है। सोमवार को एसजीएम नगर 15, आदर्श कॉलोनी में राकेश भड़ाना 20, विनोद कौशिक 20, सुखदेव 15, राकेश पंडित 15, इंदिरा इंक्लेव 25, बडख़ल में अतुल राशिद 25, राधिका 10, महेन्द्र कपूर 15, देवेन्द्र डांग 25, एन.एच.2 धर्मेन्द्र 15, नेहरू कॉलोनी व दयालनगर में 500 खाने के पैकेट बांटे गए। संकट के इस दौर में जहां लोग लॉकडाउन के चलते खाने तक को मोहताज हो गए हैं, ऐसे में टीम विजय प्रताप मानवता की सेवा के लिए आगे आकर कार्य कर रही है। एक सप्ताह से अधिक समय से विजय प्रताप एवं उनकी टीम पूरे बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में हर गरीब, जरूरतमंद तक राशन एवं खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं। विजय प्रताप ने इस अभियान की शुरूआत में कहा था कि समस्त बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में वो हर घर में राशन सामग्री पहुंचाने का काम करेंगे और किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उनकी टीम दिन-रात लोगों तक राशन वितरित करने का काम कर रही है। क्षेत्र में जगह-जगह लोगों को चिन्ह्ति कर राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस भयंकर महामारी के दौर से निपटने के लिए विजय प्रताप ने लोगों को अपने घरों में रहने और पूर्ति सावधानियां बरतने की सलाह दी। सोमवार को टीम विजय प्रताप के सुल्ली, मनोज भड़ाना, कालू, राहुल सरदाना, विनोद कौशिक, राकेश पंडित, सुखदेव सक्सेना आदि ने मिलकर लोगों को राशन पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here