जनकल्याण मंदिर में लगाया गया कोरोना जांच शिविर

0
1683
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Aug 2020 : कोरोना महामारी से लोगों को बचाने हेतू जनकल्याण मंदिर के प्रांगण में ईएसआई अस्पताल सेक्टर-8 के डाक्टरों की टीम ने कोविड-19 जांच शिविर लगाया। इस शिविर का आयोजन इनसो जिला चेयरमेन रवि शर्मा द्वारा किया गया। इस शिविर में सोशल डिसटैंस का खास ध्यान रखा गया और मास्क पहनकर आने वालों की ही जांच की गई। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उदेश्य कोरोना पर काबू पाना है और यह तभी संभव हो सकता है जब हम कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान कर पाएगें। उन्होनें कहा कि इस समय भारत सहित पूरा विश्व इस महामारी से सर्घष कर रहा है ऐसे में हमें ज्यादा सावधानी बरतरनी है। दो गज की दूरी को बरकरार रखना है, मॉस्क लगाकर बाहर जाना है और ज्यादा भीड़ नहीं लगानी हेै तथा समय समय पर अपने आप को सैनीटाईज करना है। रवि शर्मा ने कहा कि कोरोना से हम सभी को मिलकर लडऩा है और संक्रमित व्यक्ति से भेदभाव नहीं करना अपितु उसे हिम्मत दिलानी है। इस मौके पर कोविड जांच शिविर की इचार्ज डॉ.शालिनी ने कहा कि सरकार की तरफ से बहुत अच्छा कदम है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिगं बढ़ाना इससे पोसीटिव केस पकड़ में आ सकेगें और उन्हें जल्दी आईसोलेट किया जा सकेगा जिससे कि और लोग संक्रमित होने से बच सकेगें। उन्होनें कहा कि इस समय फरीदाबाद टेस्टिगं के मामले में सबसे आगे है और हमने काफी हद तक इसपर नियंत्रण पाने में सफलता हासिल की है। इस अवसर पर जनकल्याण मंदिर के प्रधान कुलदीप अग्रवाल,वरिष्ठ उपप्रधान हेमंत मुदगिल, उपप्रधान राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश, प्रेम सिंह धनखड़ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here