फ्रैडस सोशल वर्करज एसोसिएशन द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन

0
628
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 June 2021 : फ्रैडस सोशल वर्करज एसोसिएशन के एनएच-5 मार्किट स्थित कार्यालय पर आज कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया जिसमें 18 वर्ष से ऊपर तथा 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई गई। इस शिविर का बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा ने निरीक्षण किया और टीका लगवाने आए लोगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना से लोगों को बचाया जा सके इसको लेकर बड़े पैमाने पर टीकाकरण शिविर बडखल विधानसभा में लगाए गए है। उन्होनें कहा कि कोरोना दोबारा पैर ना पसारे उसको लेकर टीका जरूर लगवाना चाहिए। श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि कोविड 19 की वैक्सीन लेने वाले सभी जन पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें किसी प्रकार की कोई शारीरिक परेशानी नहीं है। उन्होनें कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार को लोगों की चिन्ता है तभी तो बिल्कुल निशुल्क कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि बेझिझक टीका लगवाएं और कोरोना को दूर भगाएं। उन्होने कहा कि समाज व परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि हमे सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाकर रखना है और उचित दूरी बनाकर रखनी है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन सहगल व महासचिव मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि हमें टीके को लेकर उन लोगों को भी जागरूक करना है जिन्होने अभी तक पहला टीका भी नहीं लगवाया है। उन्होनें कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई हम सभी को मिलकर लडऩी है और इसपर विजय तभी पाई जा सकती है जब सभी लोग टीकाकरण में अपनी भागीदारी दिखाएगें। इस शिविर में 400 लोगों को टीके लगाए गए।

टीका लगवाने आए सभी लोगों ने फ्रैडस सोशल वर्करज एसोसिएशन संस्था का धन्यवाद किया और अच्छी व्यवस्था की प्रशंसा की। इस अवसर पर कोषाध्ष्यक्ष केएल साहनी,उपप्रधान बंसीलाल कुकरेजा,सुरेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव,राकेश मेहरा,संगठन सचिव,प्रदीप मल्होत्रा,सुरेन्द्र जयसवाल,सतीश साहनी,शिव साहनी,तनेजा,महेश बजाज,अनिल साहनी,सुनील महाजन,सुनील अरोड़ा,सीपी सहगल,सीएल सहगल,भारत भूषण,गगन अरोड़ा,सुरेन्द्र कौल,अशोक चोपड़ा व आकाश मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here