कोरोनावायरस, साइबर क्राइम/ फ्राड से बचने, नशाखोरी, चोरी इत्यादी वारदात पर रोक लगाने के लिए पुलिस कर रही है जागरूक

0
769
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 March 2021 : जैसा की विधित है कि कोरोनावायरस चारों ओर फैला हुआ है। कोरोनावायरस के चलते कई अपराधिक किस्म के लोग इसका फायदा उठा रहे हैं और भोले भाले लोगों को अलग अलग तरीके से केवाईसी व अन्य स्कीम के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं।

डीसीपी मुख्यालय डॉ० अर्पित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीट पुलिस कर्मियों द्वारा शहर वासियों को कोरोनावायरस, साइबर क्राइम / साइबर ठगी , नशाखोरी और चोरी इत्यादि जैसी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रतिदिन रोजाना जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रही है।

अभी तक पुलिस ने कोरोनावायरस और साइबर क्राइम के प्रति 5,59,995 लोगों को जागरूक किया है।

पुलिस ने बिना मास्क के 79,546 लोगों के चालान भी किए हैं।

इस बात से सभी भलीभांति परिचित है कि फरीदाबाद शहर में पुलिस आयुक्त द्वारा बीट सिस्टम चालू किया गया है।

बीट सिस्टम के द्वारा फरीदाबाद पुलिस ने अपराधों पर भी लगाम लगाई है।

बीट सिस्टम के द्वारा पुलिस का आमजन से सरोकार बड़ा है पुलिस और आम जनता का तालमेल बहुत अच्छा चल रहा हैं।

इसी तालमेल के चलते बीट ऑफीसर अपने क्षेत्रों में लोगों को साइबर क्राइम और कोरोनावायरस के प्रति सचेत कर रहे हैं ताकि लोगों के साथ हो रही ठगी को रोका जा सके और कोरोनावायरस पर भी लगाम लगाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here