February 22, 2025

निगमायुक्त सोनल गोयल ने लम्बित कोर्ट केसों के बारे समीक्षा की

0
1039
Spread the love

Faridabad News, 26 Nov 2019 : नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने जिला न्यायवादी शाखा के अधिकारियों के साथ विभिन्न माननीय न्यायालयों में लम्बित कोर्ट केसों के बारे समीक्षा की। मीटिंग के दौरान जिला न्यायवादी ने बताया कि लगभग 1200 कोर्ट केस विभिन्न न्यायलयों में विचाराधीन है जिन पर मुस्तैदी से पैरवी की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि निगम की तरफ से समय रहते इन कोर्ट केसों में जवाब आदि दिया जाए। मीटिंग के दौरान जिला न्यायवादी शाखा श्री अमरनाथ ने निग्मायुक्त को अवगत कराया कि सैक्टर-48 में गंदा पानी एकत्रित होने की वजह से वातावरण को दूषित करने को लेकर माननीय एनजीटी में विचाराधीन केस ओ0ए0 नंबर-627/2018 में केन्द्रीय पोल्यूशन बोर्ड की टीम की सिफारिश पर नगर निगम फरीदाबाद के ऊपर 1 करोड़ 65 लाख रूपये का मुआवजा देने के आदेश किए है। इस पर विस्तृत विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि इस केस में निगम द्वारा अपने एतराज शीघ्र से शीघ्र दायर किए जाए। मीटिंग के दौरान निग्मायुक्त ने कोर्ट केसों में पैरवी कर रहे वकीलों की कार्यशैली पर भी समीक्षा की। मीटिंग में निग्मायुक्त ने जिला न्यायवादी शाखा में पदस्थ अधिकारियों को माननीय न्यायालयों के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए भी भी सख्त निर्देश दिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *