सरकार भूल सुधार करते हुए महिला अधिकारी दुसरी जगह पोस्टिंग कर उन्हें सुरक्षा प्रदान : विजय प्रताप सिंह

0
1972
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 May 2020 : कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह ने आईएएस महिला अधिकारी रानी नागर द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे स्पष्ट रूप से हरियाणा सरकार की एक बड़ी नाकामयाबी बताया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश की भाजपा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, वहीं एक महिला अधिकारी के साथ अन्याय होता है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा कितना सार्थक है। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां महिलाओं के हितों की रक्षा की बात करते हैं, वहां अगर एक महिला अधिकारी का शोषण हो तो, आम महिलाओं की स्थिति का आंकलन खुद लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए आरोपी अधिकारी को छुटटी पर भेज कर मामले की निष्पक्ष जांच हो और सरकार अपनी भूल सुधारते हुए महिला अधिकारी का इस्तीफा मंजूर न करे बल्कि दूसरी जगह उनकी पोस्टिंग कर उन्हें सुरक्षा प्रदान करे। वहीं, बुधवार को टीम विजय प्रताप टीम ने इन सबसे हटकर अपना अभियान जारी रखा और बुधवार को टीम विजय प्रताप ने सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क का प्रयोग करते हुए बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के दयालनगर, खोरी, एकता नगर, नवादा कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, ए सी नगर, बडख़ल, जमाई कॉलोनी में 1500 लोगों में खाने के पैकेट वितरित किए एवं एनआईटी तथा बडख़ल में 80 परिवारों को सुखा राशन वितरित किया। इस मौके पर वार्ड नं. 16 के पार्षद एडवोकेट राकेश भड़ाना, सुल्ली, राहुल सरदाना, रविन्द्र भड़ाना, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना आदि ने बडख़ल विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में जाकर खाने के पैकेट वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here