February 20, 2025

पार्षद गीता रैक्सवाल व ओमप्रकाश रैक्सवाल ने असहाय व गरीब मजदूरों को भोजन के पैकेट्स किए वितरित

0
502
Spread the love

Faridabad News, 05 May 2020 : कोरोना महामारी से बचाव हेतु देश में लागू तालाबंदी के इस कठिन दौर में नगर निगम के वार्ड-23 की पार्षद श्रीमती गीता रैक्सवाल व पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल अपने पैतृक गांव सेहतपुर में असहाय व गरीब मजदूरों की मदद में जुटे हुए हैं तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रोजाना सुबह-शाम हजारों व्यक्तियों को भोजन के पैकेट्स उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा वे जरूरतमंदों को सूखा राशन भी बांटते हैं। कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु उन्होंने क्षेत्र में अनेक जगह सैनिटाइज भी किया
है।

इस मौके पर गीता रैक्सवाल व ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय स्तर पर लागू लाकडाउन में गरीबों व जरूरतमंदों लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठन व राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में वे भी सुबह-शाम हर रोज 1200 से लेकर 1500 जरूरतमंदों को खाना वितरित कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि जागरूकर रहकर ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। कोरोना संक्रमण पर विजय पाने के लिए जरूरी है कि लोग लाॅकडाउन का ईमानदारी से पालन करें। घरों से बाहर न निकलें। बार-बार साबुन से हाथों को धोते रहें और सैनेटाइजर करते रहे तथा घरों में भी दूरी बनाकर बैठें क्योंकि बचाव में ही बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और हर समय देशसेवा के लिए तैयार रहना चाहिए तथा अपने सामथ्र्य के अनुसार लोगों की सेवा में जुट जाना चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *