Faridabad News, 10 May 2021 : लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके इसको लेकर जिला भाजपा फरीदाबाद द्वारा आज वार्ड-23 की पार्षद श्रीमति गीता रैक्सवाल के कार्यालय पर कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस अवसर पर लोकसभा निगरानी कमेटी चेयरमेन एवं पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस शिविर में 45 वर्ष से ऊपर के 322 व 18 वर्ष से ऊपर के 135 लोगों को स्वास्थय कर्मचारियों द्वारा टीका लगाया गया। इस शिविर में केवल मास्क पहनकर आने वाले लोगों को टीका लगाया गया तथा सोशल डिस्टैंस का पूरी तरह ध्यान रखने के साथ साथ बार बार शिविर स्थल को सैनीटाईज किया गया। इस मौके पर ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा कि 9 मार्च से लगातार उनके कार्यालय पर कोरोना रोधी शिविर चल रहा है। उन्होनें कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूर्ण तत्परता से लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन देने में जुटा हुआ है। उन्होनें कहा कि जिला भाजपा ने तेजी से वैक्सीनेश मुहिम चलाई हुई है, इसके लिए वे भी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर अनिल नागर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को बचाया जा सके इसको लेकर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर टीकाकरण शिविर लगाए गए है। उन्होनें कहा कि जिस तरह कोरोना रोजाना लोगों की जिन्दगी लेने पर तुला हुआ है उसको लेकर टीका जरूर लगवाना चाहिए। अनिल नागर ने कहा कि कोविड 19 की वैक्सीन लेने वाले सभी जन पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें किसी प्रकार की कोई शारीरिक परेशानी नहीं है। इस मौके पर प्रमोद सेन,सुशील पाठक,संजीव सोनी व रामानन्द मौजूद थे।