Faridabad News, 29 May 2019 : ओल्ड फरीदाबाद स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में कलात्मक प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमति नीतू भाटी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर छात्राओं ने पार्षद का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा बनाई गई एक एक कलात्मक वस्तु सभी को लुभा रही थी और प्रर्दशनी देखने आने वाले अभिभावक तारीफ किए बिना नहीं रह रहे थे। इस मौके पर श्रीमति नीतू भाटी ने कहा कि छात्राओं द्वारा बनाई गई एक एक चीज काबिले तारीफ है और उन्हें भी यहां बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। उन्होनें कहा कि महिला शक्ति आज हर क्षेत्र में बुलन्दियों को छूकर देश का नाम रोशन कर रही है। इस अवसर पर संजय चौधरी ने कहा कि संस्थान की छात्राओं में प्रतिभा कूट कूटकर भरी हुई है। उन्होनें कहा कि यहां छात्राओं को जो भी पाठ्यक्रम दिया जाता है उसे वो पूरी गंभीरता से लेती है और यह प्रर्दशनी इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि छात्राओं ने अपनी कलात्मक चीजों को बनाने में कितनी मेहनत की है। डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि मेरी यह कामना है कि संस्थान की यह छात्राएं हर क्षेत्र में अव्वल आएं।