पार्षद जसवंत सिंह ने स्कूल के सामने से हटवाया गन्दगी का ढ़ेर

0
1769
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनएच-5 सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के सामने लगे गन्दगी के ढ़ेर को आज वार्ड-14 के पार्षद जसंवत सिंह ने नगर निगम कर्मचारियों और एक जेसीबी तथा कई ट्रको की मदद से हटवाया। इस गन्दगी के कारण यहाँ से निकलने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया था। इस मौके पर पार्षद जसंवत सिंह ने कहा कि शहर को साफ रखना हम सभी का कर्तव्य बनता है। उन्होनें कहा कि हमारा शहर तभी स्मार्ट सिटी बन सकता है जब यहां बसने वाला एक एक व्यक्ति इसे स्वच्छ रखने में योगदान देगा।

जसंवत सिंह ने नगर निगम कर्मचारियों को निर्देश दिया कि यहां कूड़ा एकत्रित ना होने दे क्योकि यहां पर एक सरकारी और निजी स्कूल बना हुआ है जहां से हजारों बच्चे राजे निकलते है। यदि यहां से गन्दगी नहीं हटेगी तो यहां से गुजरने वाले बच्चों के स्वास्थय पर बुरा असर पड़ेगा जिससे उनकी जान पर भी खतरा हो सकता है। उन्होनें आसपास के लोगों और सब्जी मंडी वालों से भी आग्रह किया कि वे अपने कूडें को कूडाघर में ही डालकर आएं जिससे की यहां का वातावरण सुन्दर और स्वच्छ रह सके। इस अवसर पर प्रवेश मखीजा, रणजीत सिंह, ऋषभ मखीजा, मुकुल, अभिषेक बुदेंला सहित कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here