Faridabad News, 03 Aug 2019 : वार्ड 21 के पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने विधायक सीमा त्रिखा पर वार्ड की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि बडखल विधानसभा के वार्ड 21 मे विकास के नाम पर जो वार्ड को बर्बाद किया जा रहा ह वो अब सबके बर्दाश्त के बाहर हो रहा है। उन्होनें कहा कि जो गलियां पिछली कांग्रेस सरकार ने बना दी थी वो सारी गलियां सीवर के नाम पर तोड़ दी गयी है और इनमें से अधिकतर गलियों में ना तो सीवर लाईन डाली गई है और ना ही कोई गली बनाई है। अब पुरा वार्ड त्राहि त्राहि कर रहा है क्योकि टूटी गलियों के गडडे मे बूढ़े बच्चे महिलाएं गिरकर घायल हो रहे है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है और लोगों की अपने वाहन घर से दूर खड़ा करना पड़ रहा है जिस कारण चोरी की वारदातें बढ़ गई है। जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि इस बहरी बीजेपी सरकर के कान पर ज़ू तक नहीं रेंग रही। उन्होनें कहा कि जहां कहीं सीवर लाईन डाली भी जा रही है तो वो घटिया क्वालिटी की और पतली है जो बिलकुल कामयाब नहीं होगी ओर कुछ वर्षों बाद फिर से सीवर लााईन डालनी पड़ेगी क्योंकि लगभग 1 लाख की आबादी वाली कालोनी मेन 6 इंच की पाइप लाइन कभी कामयाब नहीं हो सकती तथा जो सीवर लाईन डाली जा रही ह उसका कोई आउटपुट नहीं ताकि सिवर का पानी बाहर निकला जा सके और जब हमने नगर निगम के अधिकारियों से इस बारे में बात की तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जब सीवर लाईन का आउटपुट ही नहीं तो सीवर के पानी को डालोगे कहां। जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि चुनाव की नज़दीकिया देख कर कल आनन फांनन मे विधायिका ने पानी के रेनिवाल का उदघाटन कर चुनाव मे लोगों को अपनी तरफ़ ध्यान करने की कोशिश कर रही है। यह उन्हें भी पता है कि अगले महीने अंचार सहित लगने वाली है इसलिए अब यह सब ड्रामा अब नहीं चलेगा क्योंकि अगर्र इन्हें काम ही करना था तो 5 साल से कहां थी क्या सिर्फ़ 5 साल सिर्फ़ (पार्षद जितेन्द्र भड़ाना) हमारे काम रुकवाने मे ही लगा दिए हमने जो काम वार्ड 21 के लिए पास कराए वो सारे काम रोक रखे है उनका ख़ामियाज़ा बीजेपी विधायिका को आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।