पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने लगाया कोरोना जांच शिविर

0
887
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 July 2020 : कोरोना महामारी वार्ड-21 में ज्यादा ना फैल सके इसको लेकर आज वार्ड 21 के पार्षद जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) ने अपने कार्यालय पर बादशाह खान अस्पताल के डाक्टरों की टीम के साथ मिलकर करोना वायरस कोविड-19 जांच शिविर लगाया। पार्षद जितेन्द्र भड़ाना द्वारा इस शिविर में सोशल डिसटैंस का खास ध्यान रखा गया और मास्क पहनकर आने वालों की ही कोरोना जांच की गई। इस अवसर पर जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उदेश्य अपने वार्ड के लोगों को कोरोना महामारी से बचाना और उन्हें स्वस्थ रखना है। उन्होनें कहा कि वार्ड 21 के निवासियों को चेकअप कराने के लिए दूर ना भटकना पड़े इसलिए यह शिविर लगाया गया हैे क्योंकि सरकारी अस्पतालो में बहुत बड़ी लाईन लगी होती है जिसमें कोरोना फैलने की ज्यादा संभावना होती है और रहा प्राइवेट अस्पताल में चेकप कराना वो आम आदमी की जेब पर बहुत भारी पड़ता है। उन्होनें कहा कि कोरोना से हम सभी को मिलकर लडऩा है और इसे हराना भी है। इस मौके पर पार्षद द्वारा कोरोना योद्वाओं जिनमें डाक्टर,नर्स और आंगनवाड़ी वर्करों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर वार्ड-21 के निवासियों ने पाषर्द जितेन्द्र भड़ाना का शिविर लगाने के लिए आभार और धन्यवाद प्रकट किया। निवासियों का कहना था कि जितेन्द्र भड़ाना सच्चे जनसेवक है जिन्होनें अपनी जान की परवाह किए बगैर इस शिविर को आयोजित किया है। इस शिविर में लगभग 400 लोगों ने अपना चेकअप कराया। इस अवसर पर इरोज गार्डन,आरडब्लूए व दयालबाग के सदस्यों का बहुत सहयोग रहा। इस मौके पर अजय सिंह भगवान सिंह, नरेन्द्र भड़ाना, रोहित सिंह, ललित मोहन शर्मा, दयाल मीना, ईश्वर शर्मा हरीश भाटी, सतीश भड़ाना, अशोक जाट, राजेश चौधरी, हर्ष भड़ाना, अखिलेश दुबे, गड़ू भाई, भेैयलाल, छबिनाथ मास्टर, मनवेंद्र यादव, दीपेश झा, अशोक श्रीवास्तव मोहसिन खान अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here