पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने दयाल बाग़ के साथ लगती रेलवे लाईन की बाउंड्री का काम अपना निजी फंड देकर शुरू करवाया

0
1261
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Aug 2021 : वार्ड के लोगों व बेजुबान जानवरों की जिन्दगी को बचाने के लिए आज वार्ड 21 के पार्षद जितेन्द्र भड़ाना (जित्ते भाई) ने दयाल बाग़ के साथ लगती रेलवे लाईन की बाउंड्री का काम अपने निजी फंड देकर शुरू करवाया। इस मौके पर जितेन्द्र भड़ाना ने स्वयं कस्सी लेकर इस काम की शुरूआत की। जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि वार्ड की जनता मेरा परिवार है और उन्हें किसी प्रकार की दुख तकलीफ हो यह मुझे बर्दाश्त हो, इसीलिए आज लगभग 2 लाख रूपये की लागत से इस बाऊडीं के बनाने के कार्य का आरंभ किया गया है जिससे आने वाले समय में इस इलाके में हादसों में भारी कमी आएगी। उन्होनें कहा कि दीवार ना होने की वजह से लोगों की जान का खतरा बना रहता है। इसी तरह गाय, भैस या कोई भी जानवर का रेलवे लाईन पे जाने का ख़तरा बना रहता था ओर कोई भी असामाजिक तत्व चोरी चकारी करके भाग जाते थे। दीवार बनने से सभी दयालबाग निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने पार्षद जितेन्द्र भड़ाना के समर्थन में नारे लगाकर उनका धन्यवाद और आभार प्रकट किया। सभी लोगों ने एक सुर में आने वाले समय में पार्षद जितेन्द्र भड़ाना को अपना 100 प्रतिशत वोट ओर स्पोर्ट देने का वायदा किया आज इस मोके पे दयाल बाग़ आरडब्लूए के प्रधान अजय सिंह जी, रूपरम मीना, करतार सिंह, ललित मोहन शर्मा, संजय सिंह, अभिषेक पांडे, नरेन्द्र भड़ाना पार्षद प्रतिनिधि, रोहित सिंह, डाक्टर पांडेय जी, विजय शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here